---विज्ञापन---

Aadhaar का इस्तेमाल करते समय क्या करें और क्या न करें? इसको लेकर UIDAI ने जारी किया सर्कुलर

नई दिल्ली: सरकारी एजेंसी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें आधार का इस्तेमाल करते समय क्या करें और क्या न करें की लिस्ट दी गई है। आधार ऑनलाइन और ऑफलाइन पहचान सत्यापन का सबसे विश्वसनीय स्रोत है। इसके अलावा सरकारी योजनाओं जैसे बैंकिंग सेवा, दूरसंचार सेवा में आधार […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 1, 2022 16:08
Share :

नई दिल्ली: सरकारी एजेंसी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें आधार का इस्तेमाल करते समय क्या करें और क्या न करें की लिस्ट दी गई है।

आधार ऑनलाइन और ऑफलाइन पहचान सत्यापन का सबसे विश्वसनीय स्रोत है। इसके अलावा सरकारी योजनाओं जैसे बैंकिंग सेवा, दूरसंचार सेवा में आधार का उपयोग किया जाता है। यूआईडीएआई ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं जिन्हें लोगों को अपने आधार का उपयोग करते समय ध्यान में रखने की आवश्यकता है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Interest rate hikes: सरकार की छोटी बचत योजनाओं की दरें बदली गईं, आखिरकार दो साल बाद खिलेंगे चेहरे

क्या करें

  • आधार आपकी डिजिटल पहचान है। जब भी पहचान का प्रमाण प्रस्तुत करने की आवश्यकता हो, तो आप इसे पूरे विश्वास के साथ उपयोग कर सकते हैं।
  • अगर आप कहीं आधार नंबर शेयर कर रहे हैं तो अपना मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासपोर्ट, वोटर आईडी, यूएएन, राशन कार्ड आदि शेयर करने में जो सावधानियां बरतते हैं, वही सावधानी बरतें।
  • आप जिस जगह आधार नंबर शेयर कर रहे हैं, वहां आपकी सहमति जरूर ली जाएगी। आधार की कॉपी पर भी लिखा होगा जिसके लिए आधार लिया जा रहा है।
  • अगर आधार नंबर किसी के साथ साझा नहीं करना चाहता है, तो यूआईडीएआई इसके लिए वर्चुअल आइडेंटिफायर (वीआईडी) की सुविधा प्रदान करता है। आप आसानी से VID जनरेट कर सकते हैं और आधार के बदले इसे साझा कर सकते हैं।
  • आप पिछले छह महीनों के आधार प्रमाणीकरण इतिहास को mAadhaar ऐप या यूआईडीएआई की वेबसाइट पर देख सकते हैं। समय-समय पर इसकी जांच करते रहें।
  • UIDAI ईमेल के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण की जानकारी प्रदान करता है। इसलिए आधार को ईमेल आईडी से लिंक करना जरूरी है। इसके साथ ही जब भी आधार ऑथेंटिकेटेड होगा तो इसकी जानकारी आपको अपने ईमेल पर मिल जाएगी।
  • OTP आधारित आधार प्रमाणीकरण के साथ कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसलिए मोबाइल नंबर को हमेशा आधार के साथ अपडेट रखें।
  • UIDAI आधार लॉकिंग और बायोमेट्रिक लॉकिंग की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप लंबे समय तक आधार का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप आधार या बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं। जब आधार का इस्तेमाल करना हो तो इसे आसानी से अनलॉक किया जा सकता है।
  • अगर आपको लगता है कि आधार का दुरुपयोग किया गया है, तो आप यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते हैं। यह लाइन चौबीसों घंटे और सात दिनों तक खुली रहती है। आप चाहें तो help@uidai.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं।

अभी पढ़ें UPI लेनदेन को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने, सितंबर में लोगों ने इतने करोड़ों की कर डाली पेमेंट!

---विज्ञापन---

क्या न करें

  • अपना आधार पत्र, पीवीसी कार्ड या उसकी कॉपी कहीं भी न छोड़ें।
  • अपने आधार को किसी भी सार्वजनिक स्थान पर खुले तौर पर साझा न करें।
  • खासकर सोशल मीडिया साइट्स जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर खुलकर शेयर करने से बचें।
  • किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या संस्था को आधार ओटीपी साझा न करें।
  • A-Aadhaar किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करें।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Oct 01, 2022 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें