8th Pay Commission Update: 8वें वेतन आयोग को लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बीच बहुत से कंफ्यूजन है और उनमें से 1 जनवरी 2026 से इसके लागू होने को लेकर भी है. हालांकि इस मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है. सरकार ने हालांकि इस ओर इशारा किया है कि कर्मचारियों को उस तारीख से एरियर मिल सकता है, लेकिन ऑफिशियली कुछ भी तय नहीं हुआ है. फाइनेंस मिनिस्ट्री को कर्मचारी संगठनों और नेताओं, दोनों से यह सवाल मिल रहा है. एक बार फिर, संसद के विंटर सेशन में यह टॉपिक उठा कि 8वां पे कमीशन कब लागू होगा और एरियर कब से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें : चांदी पहुंची 1.92 लाख के करीब, क्या दिसंबर में कीमत पार कर जाएगी 2 लाख का आंकड़ा?
क्या 1 जनवरी 2026 से 8वां पे कमीशन लागू होगा?
हाल ही में 8th पे कमीशन का टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) जारी किया गया है. अब आयोग 18 महीने में अपनी रिपोर्ट जारी करेगा. लेकिन सरकार को अंतिम मंजूरी देने में 3 से 6 महीने का वक्त और लग सकता है. इसलिए इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. खासकर तब जब सरकार की ओर से तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
क्या कहता है अब तक का ट्रेंड
पिछले तीन पे कमीशन की हिस्ट्री को देखें तो ये पता चलेगा कि आयोग ने अपनी रिपोर्ट हमेशा डेडलाइन के बाद जमा की है. लेकिन, कर्मचारियों और पेंशनर्स को उनका एरियर पिछले पे कमीशन के खत्म होने की तारीख से ही मिलना शुरू हो गया था. उदाहरण के तौर पर, 7वें पे कमीशन की सिफारिशें जून 2016 में लागू की गईं, लेकिन कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर 1 जनवरी 2016 से मिला था.
इसी तरह, 6वें पे कमीशन की सिफारिशों को अगस्त 2008 में मंजूरी मिली, लेकिन कर्मचारियों को एरियर 1 जनवरी 2006 से मिला. इसलिए, अगर सरकार पैटर्न में कोई बदलाव नहीं करती है तो ये संभावना बनती है कि इस बार भी ऐसा हो सकता है.










