---विज्ञापन---

7th Pay Commission DA Hike: आंकड़ा आते ही झूम उठे केंद्रीय कर्मचारी, सैलरी में आएगी बड़ी उछाल!

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। श्रम मंत्रालाय ने जून 2023 AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जून महीने के AICPI इंडेक्स में बड़ी उछाल दर्ज की गई है। मई में यह जहां 134.7 अंक पर था, वहीं जून में यह उछलकर 136.4 अंक पर […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 1, 2023 15:33
Share :
7th Pay Commission
7th Pay Commission

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। श्रम मंत्रालाय ने जून 2023 AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जून महीने के AICPI इंडेक्स में बड़ी उछाल दर्ज की गई है। मई में यह जहां 134.7 अंक पर था, वहीं जून में यह उछलकर 136.4 अंक पर पहुंच गया है। इस तरह जून महीने में AICPI इंडेक्स के आंकड़े में 1.7 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

आंकड़ों ने बढ़ाया हौसला

मई के आंकड़े के हिसाब से कुल डीए (DA Hike) स्कोर 45.58 फीसदी था, जो जून में बढ़कर 46.24 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है। इसके बाद अब लगभग तय हो गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आज का दिन बेहद अहम, जानें कितना बढ़ेगा DA

---विज्ञापन---

 

बढ़ी हुई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू

फिलहाल केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को सरकार की ओर से इसके अधिकारिक ऐलान का इंतजार है। सबकुछ ठीक रहा तो केंद्र सरकार अगले महीने सितंबर में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान सकती है। हालांकि नई बढ़ी हुई दरें 1 जुलाई 2023 से ही लागू मानी जाएंगी।

46 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता

फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी के हिसाब से महंगाई (7th Pay Commission DA Hike) भत्ता मिल रहा है। अगर महंगाई भत्ते में 4 फीदसी की बढ़ोतरी होती है, तो यह बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगी।

सैलरी में 27,000 रुपये तक की बढ़ोतरी

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में सालाना 8,640 रुपए से 27,312 रुपये तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। मासिक बढ़ोतरी की बात करें, तो यह 720 रुपए से 2276 रुपए तक हो सकती है।

इससे केंद्र के 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को सीधे फायदा होगा।

और पढ़िए –बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें 

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 01, 2023 12:47 PM
संबंधित खबरें