7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बहुत ही अच्छी है। उनका महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में बढ़ोतरी का इंतजार बस खत्म होने ही वाला है। सबकुछ ठीक रहा तो रक्षा बंधन और दुर्गा पूजा के आसपास केंद्र सरकार देश के करीब सवा करोड़ केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है।
DA में चार फीसदी बढ़ोतरी की संभावना
इस बीच AICPI इंडेक्स के पिछले 6 महीनों के आंकड़े के आंकलन के आधार पर उम्मीद की जा रही है कि इसबार भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे इन लोगों का डीए और डीआर मौजूदा 42 फसीदी से बढ़कर 46 प्रतिशत हो सकता। इससे इनकी सैलरी और पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी के आसार हैं। साथ ही अगर इस बार भी डीए और डीआर में चार फीसदी की हाईक होती है तो यह लगातार तीसरी बार होगा जब महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से DA में बढ़ी 4 फीसदी बढ़ोतरी की आस
दरअसल केंद्र सरकार श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI इंडेक्स के आंकड़े के आधार पर अपने कर्मचारी और पेंशनर्स के डीए-डीआर में साल में दो बार जनवरी और जुलाई में समीक्षा करती है और उसी के आधार पर कोई भी फैसला करती है।
जनवरी से जून तक का ये रहा AICPI इंडेक्स का आंकड़ा
AICPI इंडेक्स का आंकड़ा जनवरी- 132.8, फरवरी- 132.7, मार्च- 133.3, अप्रैल- 134.2, मई- 134.7 और 136.4 अंकों के स्तर रहा। मई के मुकाबले जून में AICPI इंडेक्स के आंकड़े में 1.7 अंकों की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बाद जून में डीए (DA Hike) स्कोर मई के 45.58 से बढ़कर 46.24 प्रतिशत पर पहुंच गया है। ऐसे में इसबात की पूरी संभावना है कि महंगाई भत्ते में इसबार भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और यह बढ़कर 46 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें- ईपीएफओ खाता धारक कैसे उठाएं 7 लाख के बीमा का फायदा? यहां जानें सबकुछ
कैबिनेट की हरी झंडी के बात वित्त मंत्रालय जारी करेगा नोटिफिकेशन
हालांकि केंद्र सरकार के आधिकारिक ऐलान के बाद ही साफ हो पाएगा कि डीए और डीआर में इसबार कितनी बढ़ोतरी होगी। खबरों के मुताबिक, सरकार अगले कुछ दिनों में इस बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। केंद्रीय कैबिनेट से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को हरी झंडी के बाद वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई करेगा। उसके बाद कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगा भत्ते के आधार पर सैलरी मिलने लगेगी। आपको बता दें महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 1 जुलाई से ही लागू हो जाता है और एरियर के रूप में इसका भुगतान कर देती है।
केंद्रीय कर्मचारियों की इतनी बढ़ सकती है सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगई भत्ते में अगर 4 फीसदी की बढ़ोतरी (7th Pay Commission) होती है तो 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के डीए में प्रति माह 720 रुपये और सालाना 8,640 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। जबकि कैबिनेट सेक्रेटरी लेवल अधिकारी जिनकी बेसिक सैलरी 56,900 रुपये प्रति महीना है उन्हें 2276 रुपये प्रतिमाह और 27 हजार 312 रुपए सालाना का फायदा हो सकता।
यह भी पढ़ें- Atal Pension Yojana: मोदी सरकार की ऐसी योजना, जिससे मौज में कटेगी जिंदगी, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (46%) 8280 प्रति माह
अबतक महंगाई भत्ता (42%) 7560 प्रति माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 8280-7560= 720 प्रति माह
सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (46%) 26,174 रुपए प्रति माह
अबतक महंगाई भत्ता (42%) 23,898 प्रति माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 26,174-23,898 = 2276 प्रति माह
सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
यह भी पढ़ें- आज ही खुलवाएं ये खाता, मिलेगा तीन गुना से भी ज्यादा फायदा, यहां देखें पूरा गणित
करीब सबा करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा सीधा फायदा
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी से देशभर के देश के करीब 47 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनधारकों को सीधा फायदा होगा। इससे पहले सरकार ने इस साल होली के समय सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद डीए 38 से बढ़कर 42 फीसदी हो गया था। अब अगर फिर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह 46 फीसदी हो जाएगा।