38 Indian Will Buy 6800 Rupees Crore Property in Dubai : प्रॉपर्टी में निवेश करना हमेशा से अच्छा विकल्प माना जाता है। अब लोग सिर्फ देश ही नहीं, विदेश में भी प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। वहीं बात अगर दुबई प्रॉपर्टी खरीदने की हो तो भारतीय भला कहां चूकने वाले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 38 प्रवासी भारतीय दुबई में हजारों करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदेंगे। इन सुपररिच 38 प्रवासी भारतीयों में 21 ऐसे भारतीय हैं जो दुनियाभर में रहते हैं और 17 ऐसे हैं जो खाड़ी देशों में रहते हैं। यह जानकारी एक रिपोर्ट के माध्यम से सामने आई है।
36 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश
नाइट फ्रेंक की रिपोर्ट के अनुसार इस साल दुबई में दुनियाभर के 317 अमीर प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करेंगे। यह इन्वेस्टमेंट 36 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा। निवेश करने वाले 317 लोगों में 100 खड़ी देशों में और बाकी दुनिया के दूसरे हिस्सों में रहते हैं। इसमें 38 प्रवासी भारतीय 6800 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदेंगे। ऐसे लोग जो 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदते हैं, उनकी संख्या पिछले 5 साल में काफी बढ़ गई है। 5 साल पहले 28 फीसदी लोगों ने 128 करोड़ या इससे ज्यादा कीमत की प्रॉपर्टी खरीदी थी। वहीं अब ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 78 फीसदी हो गई है।
खाड़ी देशों में नंबर वन
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने वाले खाड़ी देशों की लिस्ट में भारतीय पहले स्थान पर हैं। ग्लोबल खरीदारों की लिस्ट में भारतीयों का स्थान 5वां है। दुबई में प्रॉपर्टी में निवेश करने वाले भारतीयों की सबसे ज्यादा रुचि आवासीय प्रॉपर्टी में है। दुबई के बाद प्रॉपर्टी खरीदने में अबू धाबी और फिर तीसरे नंबर पर शारजाह है। यूएई में पिछले साल करीब 8 लाख करोड़ रुपये की 1.20 लाख डील हुई थीं।
दुबई इसलिए बन रहा पहली पसंद
- अमीरों के लिए प्राइवेट हेलीकॉप्टर ऑपरेटर की सुविधा।
- दुबई में एयर टैक्सी शुरू होने वाली है।
यह भी पढ़ें : प्रॉपर्टी या शेयर, किसमें लगाएं पैसा? घर की बढ़ रही कीमतें तो रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों की ऊंची उड़ान
भारतीयों के पास 35 हजार प्रॉपर्टी
हाल ही में ‘दुबई अनलॉक्ड’ नाम की एक रिपोर्ट में सामने आया था कि दुबई में भारत समेत दुनिया के दूसरे कई देशों के लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदी है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 तक दुबई में विदेशियों के मालिकाना हक वाली प्रॉपर्टी की वैल्यूएशन 160 अरब डॉलर हो चुकी थी। इस रिपोर्ट में सामने आया है कि दुबई में 29,700 भारतीयों के पास 35 हजार से ज्यादा प्रॉपर्टी है। इतनी प्रॉपर्टी की कीमत करीब 17 अरब डॉलर है। दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने के मामले में भारत के बाद पाकिस्तान का नंबर है। पाकिस्तान के 17 हजार लोगों ने 23 हजार प्रॉपर्टी खरीदी हैं। इनकी कीमत करीब 1000 अरब रुपये (12 अरब डॉलर) है।