---विज्ञापन---

1st February Big Change: LPG दरों से लेकर कार की कीमतों तक, केंद्रीय बजट के दिन ये सब बदला

1st February Big Change: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आखिरी केंद्रीय बजट बुधवार को पेश किया जाएगा। ऐसे में इससे उच्च उम्मीदें हैं। लेकिन, यहां सिर्फ बजट से बदलाव नहीं आएगा, क्योंकि 1 फरवरी आते ही कई चीजें बदल चुकी हैं। बता दें कि हर महीने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 1, 2023 15:11
Share :
Commercial Cylinder Price, Domestic Gas Cylinder, LPG Cylinder
LPG Cylinder Price

1st February Big Change: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आखिरी केंद्रीय बजट बुधवार को पेश किया जाएगा। ऐसे में इससे उच्च उम्मीदें हैं। लेकिन, यहां सिर्फ बजट से बदलाव नहीं आएगा, क्योंकि 1 फरवरी आते ही कई चीजें बदल चुकी हैं। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है, इसलिए इसकी दरों में उतार-चढ़ाव की काफी संभावना होती है। इसके साथ ही नोएडा में 1 फरवरी से पेट्रोल इंजन के 15 साल और डीजल इंजन के 10 साल से पुराने रजिस्ट्रेशन के आधार पर पुराने वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।

1 फरवरी से बदलाव की की सूची

LPG की कीमतें

LPG (Liquefied petroleum gas) सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा हर महीने की शुरुआत में की जाती है। इससे कीमतों में बदलाव आने की संभावना है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएवित्त मंत्री ने दिया 87 मिनट लंबा भाषण, टैक्स में बड़ी छूट; महिलाओं, युवाओं और किसानों को भी सौगात

टाटा कार की कीमतों में बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि वह यात्री वाहनों के ICE पोर्टफोलियो की कीमतों में वृद्धि करेगी। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए नियामकीय बदलाव और बढ़ती लागत को कारण बताया है। 1 फरवरी, 2023 से वैरिएंट और मॉडल के आधार पर भारित औसत वृद्धि 1.2 प्रतिशत होगी। Tata Motors ने कहा कि वह कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डाल रही है। कंपनी घरेलू बाजार में नेक्सॉन, हैरियर, सफारी और पंच सहित विभिन्न मॉडल बेचती है।

---विज्ञापन---

नोएडा में जब्त होंगे पुराने वाहन

1 फरवरी से शुरू होने वाले 15 दिनों के विशेष अभियान में नोएडा ट्रैफिक पुलिस पेट्रोल इंजन के 15 साल से अधिक पुराने और डीजल इंजन के 10 साल पुराने रजिस्ट्रेशन के आधार पर सभी पुराने वाहनों को जब्त कर लेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक UP16 Z से शुरू होने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कारें 15 साल से पुरानी हैं।

और पढ़िए  रेलवे को 2.40 लाख करोड़ का बजट, 2013 के बाद 9 गुना ज्यादा

केनरा बैंक ने डेबिट कार्ड सेवा शुल्क बढ़ाया

सार्वजनिक क्षेत्र का ऋणदाता केनरा बैंक 13 फरवरी से वार्षिक शुल्क, कार्ड की रिप्लेसमेंट, डेबिट कार्ड निष्क्रियता शुल्क और एसएमएस अलर्ट के लिए शुल्क बढ़ा रहा है। क्लासिक या मानक डेबिट कार्ड के लिए, वार्षिक शुल्क ₹125 से बढ़ाकर ₹200 कर दिया जाएगा, प्लैटिनम कार्ड के लिए इसे ₹250 से बढ़ाकर ₹500 कर दिया जाएगा, और व्यवसाय कार्ड के लिए शुल्क ₹300 से बढ़ाकर ₹500 कर दिया गया है। इस बीच, बैंक ने डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क शून्य से बढ़ाकर ₹150 कर दिया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से बिल देने पर लगाएगा अधिक चार्ज

बैंक ऑफ बड़ौदा 1 फरवरी से क्रेडिट कार्ड पर सभी किराए के भुगतान लेनदेन पर एक प्रतिशत शुल्क लेगा। उदाहरण के लिए, यदि ग्राहक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ₹10,500 का किराया भुगतान लेनदेन करता है, तो ₹105 का शुल्क लगाया जाएगा।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Feb 01, 2023 11:01 AM
संबंधित खबरें