---विज्ञापन---

बिजनेस

100 साल पुराने विंटेज कुंदन पोल्की इयररिंग्स और मां के हाथ फूल, नीता अंबानी हेरिटेज लग्जरी में द‍िखीं मास्टरक्लास

नीता अंबानी ने कलाकारों और कारीगरों के सम्मान में स्वदेश के फ्लैगशिप स्टोर पर एक खास सेलिब्रेशन रखा. इस मौके पर, उन्होंने स्वदेश की मोर के रंग की नीली बनारसी साड़ी पहनी, जिसमें बारीक मीना डिजाइन और पारंपरिक कढ़ुआ बुनाई की टेक्निक थी.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 6, 2025 11:47
नीता अंबानी की ज्वेलरी ने भारत के शाही अंदाज और अपनी विरासत को श्रद्धांजलि दी.

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में ट्रेडिशनल कारीगरी को डेडिकेटेड एक शाम के लिए इरोस में स्वदेश फ्लैगशिप स्टोर पर एक खास सेलिब्रेशन होस्ट किया. इस इवेंट के लिए, नीता अंबानी ने स्वदेश की मोर-नीली बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसे हिस्टोरिक कढ़ुआ टेक्निक से बुना गया था, यह एक पुराना तरीका है जो अपनी ड्यूरेबिलिटी और बारीक डिटेलिंग के लिए जाना जाता है. साड़ी में नाज़ुक मीना मोटिफ्स भी थे, जिन्हें बहुत बारीकी से बनाया गया था, जो बनारस के बुनाई करने वाले समुदाय के असाधारण हुनर ​​को दिखाते हैं.

उन्होंने अपनी साड़ी को मनीष मल्होत्रा ​​के डिजाइन किए हुए ब्लाउज के साथ पूरा किया, जिस पर नाज़ुक पोल्की बॉर्डर था. यह अपने सोच-समझकर किए गए टच के लिए सबसे अलग था, जिसमें हाथ से पेंट किए गए देवी-देवताओं के बटन और नीता अंबानी के पर्सनल कलेक्शन से लिया गया एक विंटेज स्पिनल टैसल शामिल था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : पुतिन ने द‍िल खोलकर की PM मोदी की तारीफ, कहा- भारत लकी है, मोदी भारत में जीते हैं और सांस लेते हैं

मां से म‍िले हाथ फूल ने कंप्‍लीट क‍िया लुक

नीता अंबानी की ज्वेलरी ने भारत के शाही अंदाज और अपनी विरासत को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने आउटफिट को एक सदी से भी ज्‍यादा पुराने एंटीक कुंदन पोल्की इयररिंग्स, स्वदेश की हाथ से बनी जड़ाऊ बर्ड रिंग और अपनी मां से मिला एक प्यारा हाथ फूल पहना, जो परिवार की विरासत का प्रतीक है.

---विज्ञापन---

स्वदेश ऑनलाइन स्टोर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इवेंट से नीता अंबानी का लुक शेयर किया. अपने कपड़ों और मौजूदगी के ज़रिए, नीता अंबानी ने भारत के कारीगरों को सेलिब्रेट करने की अहमियत पर जोर दिया.

स्वदेश में शाम देश की हमेशा रहने वाली कलाकारी को एक ट्रिब्यूट थी, जिसे क्राफ्ट, कल्चर और खानदानी खूबसूरती के ज़रिए बताया गया.

First published on: Dec 06, 2025 11:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.