---विज्ञापन---

ऑटो

Volvo XC90: दुनिया की सबसे सुरक्षित कार की भारत में एंट्री, कीमत 1.02 करोड़

Volvo XC90 facelift भारत में लॉन्च हो गई है। यह दुनियां की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है और इसका डिजाइन ऐसा है कि एक बार अगर आप इसे देख लें तो बार-बार इसे देखने को करेगा। भारत में इसका मौजूदा मॉडल पहले से बिक रहा है लेकीन अब कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट […]

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 5, 2025 00:37

Volvo XC90 facelift भारत में लॉन्च हो गई है। यह दुनियां की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है और इसका डिजाइन ऐसा है कि एक बार अगर आप इसे देख लें तो बार-बार इसे देखने को करेगा। भारत में इसका मौजूदा मॉडल पहले से बिक रहा है लेकीन अब कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लेकर आई है। इसमें कुछ नए अपडेटेड फीचर्स को शामिल किया है। इसमें सिर्फ एक ही फुली लोडेड वेरिएंट पेश किया है। जो सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ है। आइये जानते इसके फीचर्स और कीमत के बारे में..

---विज्ञापन---

पिछले साल इस कार को ग्लोबल स्तर पर किया था। ये कार 6 और 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध होगी लंबे समय बाद इसका फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में आया है। नई Volvo XC90 फेसलिफ्ट के फ्रंट और रियर लुक में बदलाव देखने को मिलते हैं। इसके फ्रंट में फडायग्नल स्लैट्स ग्रिल मिलेगी। फ्रंट में LED DRLs में थॉर हैमर लुक मिलेगा।

इसके अलावा ज्यादा एयर वेंट्स के लिए फ्रंट बंपर को काफी ज्यादा मॉडिफाई कर दिया गया है। इस कार में कार में नए एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं । वहीं इसमें नई LED टेल लाइट्स भी देखने को मिलती हैं। इंटीरियर की बात करें तो यहां 11.2 इंच का इन्फोटेन्मेंट डिस्प्ले मिलेगा। कैबिन इके पिछले वर्जन जैसा ही है और बाकी इसमें कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर
2025 Volvo XC90 फेसलिफ्ट में 48V माइल्ड हाइब्रिड 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 250bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 0-100 kmph की स्पीड पकड़ता है।

Volvo XC90 फेसलिफ्ट का सीधा मुकबला Audi Q7, BMW X5, Mercedes-Benz GLE और Jeep Grand Cherokee से होगा और इस गाडी की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होगी। Volvo XC90 फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 1.02 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: ये 5 काम कर लो! पुरानी बाइक बिकेगी हाथों-हाथ, मिलेगी सही कीमत

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 05, 2025 12:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें