---विज्ञापन---

Volkswagen Virtus में 19 kmpl की माइलेज, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, अब मिल रहा 1.40 लाख का डिस्काउंट

Volkswagen Virtus में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, इसमें टर्बों इंजन का भी ऑप्शन है। कार में 150 bhp की हाई पावर मिलती है। इस जबरदस्त कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 10, 2024 21:57
Share :
Volkswagen Virtus

Volkswagen Virtus discount 2024 details in hindi: Volkswagen की गाड़ियों में सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कंपनी अपनी हाई क्लास स्मार्ट कार Virtus पर 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह कार शुरुआती कीमत 14.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।

कंपनी अपनी इस कार पर 90,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। कार का टॉप मॉडल 24.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

---विज्ञापन---

Volkswagen virtus GT DSG price, Volkswagen virtus GT DSG mileage, auto news, cars under 15 lakhs, petrol cars

मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन

Volkswagen Virtus में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, इसमें टर्बों इंजन का भी ऑप्शन है। कार में 150 bhp की हाई पावर मिलती है। इस जबरदस्त कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन अवेलेबल है।

---विज्ञापन---

6-स्पीड और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन

कंपनी का दावा है कि Virtus में 19 kmpl की माइलेज निकलती है। इसमें 6-स्पीड और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन आता है, कंपनी इसके तीन वेरिएंट ऑफर कर रही है। यह लग्जरी कार 7 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

Volkswagen virtus में यह धाकड़ फीचर्स

  • कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
  • सीट बेल्ट वार्निंग और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम
  • इंटीरियर में फुल लैदर अपहोल्स्ट्री और चाइल्ड लॉक
  • फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट और ओवरस्पीड वार्निंग अलर्ट
  • कार में हाइट एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी थेफ्ट सिस्टम
  • कार में ऑटोमेटिक हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर
  • मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट
  • एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील

ये भी पढ़ें: नई Maruti Swift पर आया ‘दिल’, बुक करने से पहले 7 लाख से शुरू होने वाली Hyundai Exter के जानें फीचर्स

ये भी पढ़ें: महज 11000 रुपये देकर घर ले जाएं Royal Enfield Classic 350, तीन साल के लिए 7800 देनी होगी EMI

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: May 10, 2024 09:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें