Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Volkswagen Tiguan का स्पेशल एक्सक्लूसिव एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत से से लेकर सबकुछ

Volkswagen Tiguan Exclusive Edition launch Price in India: वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय SUV कार Tiguan का स्पेशल एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। नए रंग विकल्पों के साथ कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिससे इस कार का लुक बेहद शानदार हो गया है। आइए देखते हैं क्या […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 8, 2022 15:16
Share :
Tiguan Exclusive Edition, Volkswagen

Volkswagen Tiguan Exclusive Edition launch Price in India: वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय SUV कार Tiguan का स्पेशल एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। नए रंग विकल्पों के साथ कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिससे इस कार का लुक बेहद शानदार हो गया है। आइए देखते हैं क्या है इस नई कार की खासियत।

नया क्या है?

वोक्सवैगन टिगुआन के नए एक्सक्लूसिव संस्करण में बदलाव के रूप में, इसका प्योर व्हाइट और ऑरिक्स व्हाइट रंग सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करता है और इसे अन्य कारों से अलग बनाता है। साथ ही इसके बूटलिड पर ‘एक्सक्लूसिव एडिशन’ बैजिंग भी दिख रही है। वोक्सवैगन ने अपने टिगुआन के स्पेशल एडिशन की कीमत 33.49 लाख रुपये रखी है।

और पढ़िए Maruti दे रही है इन चार कारों पर धमाकेदार ऑफर्स, मिलेगा इतने रुपये तक डिस्काउंट

कैसा है लुक और फीचर्स?

इस एसयूवी के लुक की बात करें तो इसमें 18 इंच के सेब्रिंग स्टर्लिंग सिल्वर अलॉय व्हील, डायनामिक हबकैप, एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप और एल्युमिनियम पैडल दिए गए हैं। साथ ही, इसमें 6-एयरबैग्स, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, हिल स्टार्ट असिस्ट, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई नए फ़ीचर्स मिलते हैं।

इंजन कैसा है?

इस कार का पावरट्रेन पहले जैसा ही रखा गया है, जो कि 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन मैक्सिमम 187 bhp का पावर और मैक्सिमम 320 Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इस इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही कंपनी के 4MOTION ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम को भी इसमें बरकरार रखा गया है।

कीमत बढ़ गई हैअभी तक, इस एसयूवी के मौजूदा फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 31.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। जबकि इस स्पेशल एक्सक्लूसिव एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 33.49 लाख रुपये रखी गई है.

और पढ़िएTata की कारों पर बंपर डिस्काउंट, Safari, Tiago, Tigor और Harrier को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका

किससे होगा मुकाबला?

भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला सिट्रोएन की हाल ही में लॉन्च हुई सी5 एयरक्रॉस से है। फेसलिफ्टेड Citroen C5 Aircross में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 174bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 36.67 लाख रुपये है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Dec 07, 2022 01:29 PM
संबंधित खबरें