---विज्ञापन---

Tata की कारों पर बंपर डिस्काउंट, Safari, Tiago, Tigor और Harrier को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका

TATA Motors Offers on Car: आप यदि कार खरीदने जा रहे हैं, तो दिसंबर का महीना आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। कार कंपनियां कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर ले कर आई हैं। इन्हीं में से एक कंपनी है टाटा मोटर्स। सफारी, टिआगो, टिगोर और हैरियर (Safari, Tiago, Tigor and Harrier) जैसी कर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 7, 2022 13:06
Share :
tata motors december offers
टाटा की कारों पर बंपर डिस्काउंट

TATA Motors Offers on Car: आप यदि कार खरीदने जा रहे हैं, तो दिसंबर का महीना आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। कार कंपनियां कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर ले कर आई हैं। इन्हीं में से एक कंपनी है टाटा मोटर्स। सफारी, टिआगो, टिगोर और हैरियर (Safari, Tiago, Tigor and Harrier) जैसी कर घर लाना चाहते हैं, तो टाटा मोटर्स की इन गाड़ियों को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

इसमें कोई दोराय नहीं कि पिछले काफी समय से टाटा की कारों के लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। रोड में भी अब टाटा की कारें नजर आ रही हैं। चूंकि साल 2022 गुजरने वाला है। ऐसे में टाटा मोटर्स ने अपने कस्टमर के लिए डिस्काउंट ऑफर्स पेश किया है। इसके तहत टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स पर 65 हजार रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। नेक्सन (Nexon), टियागो (Tiago), टिगोर (Tigor) समेत अन्य मॉडल की गाड़ियां शामिल भारी डिस्काउंट मिल रही हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएKTM 790 Adventure से उठा पर्दा, मार्केट में इस बाइक की लेगी जगह, यहां जानें इसकी पूरी डिटेल

टाटा की इन गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

टाटा अपने सब बेहतरीन SUV नेक्सन पर इस महीने 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। ग्राहक साल के आखिरी महीने में टाटा नेक्सन की खरीद पर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

टाटा टियागो और टिगोर ( TataTiago, Tata Tigor)

टाटा मोटर्स अपनी पापुलर 5 सीटर हैचबैक टाटा टियागो और सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सिडान टिगोर पर 38,000 रुपये तक बचान का मौका दे रही है। कंपनी की तरफ से दिए गए डिस्काउंट ऑफर में 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट, चुनिंदा मॉडल की गाड़ियों के एक्सचेंज पर 15,000 रुपये तक का बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Hero MotoCorp Price Hike: दिसंबर से महंगे हो जाएंगे दोपहिया वाहन, जानें क्या है वजह

टाटा हैरियर (Tata Harrier)

दिसंबर 2022 में ग्राहकों को टाटा अपनी पापुलर SUV टाटा हैरियर पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है। आपके पास इस शानदार गाड़ी पर डिस्काउंट पाने का ये सही मौका है। बताया जा रहा है कि नए साल में इन कारों कीमतों में भारी वृद्धि हो सकती है।

टाटा सफारी (Tata Safari)

सफारी की खरीद पर 65,000 रुपये तक बचाने का मौका दे रही है। टाटा मोटर्स की तरफ से दिए गए डिस्काउंट ऑफर में चुनिंदा गाड़ियों पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 30 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 06, 2022 03:18 PM
संबंधित खबरें