---विज्ञापन---

Royal Enfield लवर्स की बल्ले-बल्ले, आने वाली हैं ये 3 तगड़ी बाइक्स, पावरट्रेन भी जबरदस्त

Royal Enfield Classic 350 Bobber में 349 cc का BS6 इंजन मिलेगा जो पहाड़ों पर भी हाई माइलेज निकालने में सपोर्ट करता है। इसके आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक 13 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आएगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 10, 2024 16:29
Share :
Royal Enfield Guerrilla 450 Royal Enfield Classic 350 Bobber Royal Enfield Scrambler 650
Royal Enfield Guerrilla 450 Royal Enfield Classic 350 Bobber Royal Enfield Scrambler 650

Upcoming Royal Enfield bikes details in hindi: रॉयल एनफील्ड का नाम आते ही हमारे जहन में बाइक की डुक-डुक की आवाज और उस पर शान की राइड याद आती है। कंपनी अलग-अलग इंजन पावर और प्राइस कैप में कई मोटरसाइकिल ऑफर करती है। इसी कड़ी में अपने ग्राहकों के लिए कंपनी तीन नई बाइक Royal Enfield Guerrilla 450, Royal Enfield Classic 350 Bobber और Royal Enfield Scrambler 650 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह तीनों बाइक इस साल के अंत तक पेश कर दी जाएंगी।

 

 

अनुमान जताया जा रहा है कि नवंबर 2024 त्यौहारी सीजन में इनमें से दो बाइक पेश कर दी जाएंगी। यह तीनों बाइक बेहद स्टाइलिश लुक्स और हाई कम्फर्ट सीट डिजाइर के साथ आएंगी। न्यू जनरेशन के लिए इनमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए जा सकते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। आइए आपको एक-एक करके इन बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

 

Royal Enfield Guerrilla 450 में हाई एंड बंपर

Royal Enfield Guerrilla 450 में हाई पावर 450सीसी का इंजन मिलेगा। अनुमान है कि यह बाइक सितंबर 2024 तक लॉन्च कर दी जाए। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह शुरुआती कीमत 2,40,000 से 2,60,000 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इसमें हाई पावर BS6 फेज 2 इंजन दिया गया है, जो लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। राइडर की सुरक्षा के लिए इसके आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक 40 bhp की पावर जनरेट करेगी।

 

Royal Enfield Guerrilla 450 में मिलेंगे ये फीचर्स

  • एलईडी हेडलाइट और टेललाइट
  • 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर
  • अपसाइड डाउन फ्रंट फ्रोक सस्पेंशन पावर
  • स्मार्ट कंसोल और ट्रिपर नेविगेशन

 

Royal Enfield Classic 350 Bobber में 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

Royal Enfield Classic 350 Bobber क्रूजर बाइक है, इसमें वायर स्पोक व्हील दिए गए हैं, जो इसे धांसू लुक्स देते हैं। बाइक को कंपनी अक्टूबर 2024 में लॉन्च कर सकती है। यह शुरुआती कीमत 2,00,000 से 2,10,000 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी। यह जबरदसत बाइक 1 वेरिएंट और एक कलर ऑप्शन में मिलेगी। इसमें 349 cc का BS6 इंजन मिलेगा जो पहाड़ों पर भी हाई माइलेज निकालने में सपोर्ट करता है। इसके आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी अपनी इस बाइक में 35 kmpl की माइलेज निकलने का दावा करती है। इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

 

Royal Enfield Classic 350 Bobber में मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स

  • बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है
  • इसमें 195 किलोग्राम का वजन मिलेगा
  • बाइक की सीट हाइट 805 mm कर है
  • इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है

 

Royal Enfield Scrambler 650 में  मिलेगा केवल एक वेरिएंट

यह बाइक मैनुअल ट्रांसमिशन में मिलेगी। अनुमान है कि कंपनी इसे नवंबर 2024 तक लॉन्च कर दे। बाइक शुरुआती कीमत 3,00,000 से 3,20,000 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी। इसमें 648cc का हाई पावर इंजन मिलेगा, जो हाई पिकअप जनरेट करेगा। बाइक का धाड़क इंजन सड़क पर 46.2bhp की पावर और 52Nm का पीट टॉर्क जनरेट करेगा। इस धांसू बाइक में parallel-twin और एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो लंबी दूरी के सपर पर हाई माइलेज जनरेट करता है और जबरदस्त परफॉमेंस देता है।

Royal Enfield Scrambler 650

Royal Enfield Scrambler 650

 

Royal Enfield Scrambler 650 में आएंगे ये फीचर्स

  • दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिलेगी
  • सिंपल हैंडलबार बार और सिंगल पीस सीट
  • वायर स्पोक व्हील मिलेंगे, जो इसके लुक्स को एन्हांस करेंगे
  • बाइक में गोल लाइट और जबरदस्त एग्जॉस्ट दिया जाएगा

 

ये भी पढ़ें: Bajaj Chetak 2901 ने Ola S1 Air और Ather Rizta की उड़ाई नींद, 123 Km की ड्राइविंग रेंज

ये भी पढ़ें: Yamaha ने पेश किया अपना नया स्कूटर Fascino S, बाजार में इससे सस्ते मिल रहे ये 3 स्कूटर

First published on: Jun 10, 2024 04:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें