TVS Scooter: सस्ते और हाई माइलेज स्कूटर के लिए इंडियन टू व्हीलर मार्केट में लोग TVS ब्रांड पर काफी भरोसा करते हैं। इन बीच कंपनी के कुछ ऐसे मॉडल होते हैं जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीर इस बार TVS टू व्हीलर सेल्स के फरवरी 2023 के आंकड़े देखकर नजर आ रही है।
कंपनी के धांसू स्कूटर TVS Jupiter की अधिक खरीद
कंपनी ने हाल ही में अपने टू व्हीलर सेगमेट में सेल्स के आंकड़े शेयर किए हैं। उसे देखने से यह पता चलता है कि लोग TVS की स्पोर्टी बाइक Apache या स्मार्ट स्कूटर iQube की जगह कंपनी के धांसू स्कूटर TVS Jupiter को अधिक खरीद रहे हैं।
और पढ़िए – आखिरी कुछ दिन शेष, Maruti की इस कार पर मिल रहा 52,000 रुपये का डिस्काउंट, कहीं देर न हो जाए

TVS Jupiter
और पढ़िए – 1 अप्रैल से महंगी होंगी Maruti की कारें, जानें क्या है वजह और कितनी बढ़ेगी कीमत
TVS Jupiter शुरूआती कीमत 71,390 हजार रुपये में मिल रहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी 2023 में TVS Jupiter की कुल 53,891 यूनिट बिकी। इसी अवधि में XL मोपेड की 35,346 यूनिट apache की 34,935 और iQube की कुल 15,522 यूनिट की बिक्री हुई। TVS Jupiter शुरूआती कीमत 71,390 हजार रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है।
स्कूटर में 6 लीटर का फ्यूल टैंक और 50 kmpl की माइलेज
TVS Jupiter 6 वेरिएंट और 15 कलर ऑप्शन में बाजार में मिल रहा है। इस पावरफुल स्कूटर में 109.7 cc का bs6 इंजन है। जो 7.88 PS की पावर और 8.8 Nm का दमदार टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं। इसमें 6 लीटर का फ्यूल टैंक है। यह 50 kmpl की माइलेज देता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें