TVS Scooters: टीवीएस अपने इलेट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एक नया धांसू टू व्हीलर TVS iQube ST पेश करने की तैयारी कर रही है। इस स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 145 kmph की ड्राइविंग रेंज होगी। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर चार घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा।
फ्रंट में डिस्क ब्रेक
जानकारी के मुताबिक इस नए स्कूटर में टीवीएस 4.56 kwh का बैटरी पैक देगी। यह स्कूटर 82 kmph की टॉप स्पीड देगा। इसमें 4400 W की मोटर मिलेगी। TVS iQube ST में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिल सकते हैं। इसमें लॉन्ग व चौड़ी सीट मिलेगी।
Eco और Sport दो मोड्स
स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग, डीआरएल, मोबाइल कनेक्ट्रिविटी, ब्लूटूथ, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ Eco और Sport दो मोड्स का विकल्प होगा। इसमें एक वेरिएंट अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह दिसंबर 2023 से पहले पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी।
धांसू सेफ्टी फीचर्स
स्कूटर में एबीस सिस्टम मिलेगा। एबीएस सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। इसमें अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है। एबीएस में सेंसर से एंटी-लॉक ब्रेक ऑटोमेटिक रूप से ऐसा शुरू हो जाते हैं। टायर फिसलने की स्थिति में एबीएस फिसलने से बचाता है।