---विज्ञापन---

ग्राहकों के लिए बुरी खबर! अब नहीं कर सकेंगे Toyota Innova Crysta की बुकिंग

Toyota Innova Crysta Booking Closed: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी भारतीय वाहन बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। कंपनी के सीमित पोर्टफोलियो को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फॉर्च्यूनर और इनोवा कारों की काफी डिमांड है। इस बीच, कंपनी के डीलरशिप ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल (Toyota Innova Crysta Diesel) संस्करण के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 31, 2022 11:44
Share :
Toyota Innova Crysta, Toyota
Toyota Innova Crysta

Toyota Innova Crysta Booking Closed: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी भारतीय वाहन बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। कंपनी के सीमित पोर्टफोलियो को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फॉर्च्यूनर और इनोवा कारों की काफी डिमांड है। इस बीच, कंपनी के डीलरशिप ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल (Toyota Innova Crysta Diesel) संस्करण के लिए बुकिंग अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि डीजल वेरिएंट के लिए लंबा वेटिंग पीरियड है।

(TKM) ने कहा, “Toyota Innova 2005 में भारत में लॉन्च होने के बाद से एक बेहतरीन कार बन गई है। ये कार हमेशा अपने सेगमेंट में अन्य प्रतिस्पर्धियों से बेहतर रही है।”

---विज्ञापन---

Toyota Moters India ने भारत में उपभोक्ताओं की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवा में पिछले कुछ वर्षों में कई बदलाव किए हैं। कंपनी का कहना है की वो उनकी कारों में समय- समय पर अपडेट करते हैं, इनमें लग्जरी से लेकर एमपीवी कारें शामिल हैं। ये कारें अपने सेगमेंट में लीडर बनी हुई हैं। कंपनी का दावा है कि भारत में इन कारों के मालिक करीब 10 लाख लोग हैं।

चालू रहेगी पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग

पेट्रोल मॉडल के लिए बुकिंग शुरू करते हुए कंपनी ने कहा कि “हम ये वाहन उन ग्राहकों को उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने हमारे डीलरों के पास पहले से ही बुकिंग कर ली है। इसके अलावा, हम इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल मॉडल के लिए ऑर्डर लेना जारी रखते हैं।”

---विज्ञापन---

कंपनी ने की इतने की सेल्स

बात करें कारों की बिक्री की तो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जुलाई महीने में 19,693 कारों की डिलीवरी की थी। ये पहला मौका था जब कंपनी ने एक महीने में इतने वाहन बेचे थे। पिछले साल 2021 जुलाई में 13,105 यूनिट्स बेचे गए थे जबकि, इस साल 2022 में बिक्री में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है।

Click Here for More Info

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 31, 2022 11:43 AM
संबंधित खबरें