---विज्ञापन---

लोगों के दिलों पर राज कर रहीं Tata की यह कारें, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Motars: टाटा की कारें इंडियन मार्केट में अपनी अलग ही पहचान रखती हैं। टाटा मोटर्स की Punch, Tiago, Altroz और nexon सबसे अधिक बिकने वाली कुछ कारें हैं। यह कारें लोगों के दिलों पर राज करती हैं। आइए आपको इन कारों कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं। Tata Punch में 20.09 kmpl […]

Edited By : Amit Kasana | Apr 29, 2023 11:00
Share :
Tata Punch, Tata Tiago, Tata Altroz, Tata nexon
Tata Cars

Tata Motars: टाटा की कारें इंडियन मार्केट में अपनी अलग ही पहचान रखती हैं। टाटा मोटर्स की Punch, Tiago, Altroz और nexon सबसे अधिक बिकने वाली कुछ कारें हैं। यह कारें लोगों के दिलों पर राज करती हैं। आइए आपको इन कारों कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Tata Punch में 20.09 kmpl की माइलेज

पंच मैनुअल और ऑटोमेटिक में 20.09 kmpl की माइलेज देती है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम और आईआरए-कनेक्टेड कार जैसे फीचर्स ​दिए गए हैं। इसमें 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं।

---विज्ञापन---

 

 

---विज्ञापन---

Tata Tiago EV

 

मिलता है 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 

Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें MT और AMT दो ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। कार की लंबाई 3827 mm, चौड़ाई 1742 mm है। कार का व्हीलबेस 2445 का है। जिसे इसे कम जगह में मोड़ने में आसानी होती है। कार शुरूआती कीमत 6 लाख से 9.47 लाख एक्स शोरूम में मिलती है।

Tata Tiago EV में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग

यह कार डीसी फास्ट चार्जर से 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग हैं। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार ट्वीटर के साथ चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम और ऑटो एसी फीचर दिया गया है। इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल भी है।

हो जाती है छह घंटे में फुल चार्ज 

इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा मिलता है। टाटा टियागो ईवी में 19.2 KWh की बैटरी है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 250 km तक चलती है। यह 60.34 से 73.75 Bhp की पावर देती है। इसमें 240 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह बाजार में 8.69 लाख से 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिलती है। इसमें चार ट्रिम मिलते हैं। यह हैचबैक कार है जो 15A socket charger से करीब छह घंटे में फुल चार्ज होती है।

altroz cng dual cylinder,cng cars, tata cars, cars under 10 lakhs

altroz cng dual cylinder

Altroz में 26km/kg की माइलेज

Tata Altroz CNG में 1.2 Lलीटर का बाई-फ्यूल इंजन है। यह इंजन 77 bhp की पावर और 97 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार 26km/kg की माइलेज देती है। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है। कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट जैसे फीचर्स हैं। कार में 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिलेंगे। जिससे लोगों को बड़ा बूट स्पेस मिल सकेगा।

Tata Nexon, Tata, Tiago, Altroz, ev cars, car under 10 lakhs

Tata Nexon

कार में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग

Tata nexon में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का इंजन दिया गया है। यह कार 22.0 kmph की माइलेज देती है। कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। जो 120 ps की पावर देता है। इंजन 260 nm का पीक टॉर्क जेनरेट देता है। कार में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि फीचर्स दिए गए हैं। Tata nexon शुरूआती कीमत 7.70 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिल रही है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Apr 29, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें