Tata Sierra: टाटा मोटर्स की आने वाली SUV Tata Sierra ICE एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है. भारत में यह SUV लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है, और अब ताजा तस्वीरें साफ इशारा करती हैं कि इसका लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है. टाटा ने इस कार का अपडेटेड वर्जन Bharat Mobility Global Expo 2025 में भी दिखाया था, जहां इसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
टेस्टिंग के दौरान दिखी
हाल ही में Tata Sierra ICE की नई टेस्टिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. गाड़ी को पूरी तरह से कैमोफ्लॉज (कवर) में देखा गया, ताकि इसके डिजाइन की पूरी झलक अभी सामने न आए. दिलचस्प बात यह है कि इस बार यह SUV एक पेट्रोल पंप पर रीफ्यूलिंग के दौरान दिखी, जिससे साफ है कि यह पेट्रोल इंजन वेरिएंट हो सकता है.

डिजाइन में मिलेगा मॉडर्न और दमदार लुक
Expo में दिखाए गए मॉडल और इन स्पाई तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि नई Sierra में मॉडर्न डिजाइन के साथ क्लासिक टच देखने को मिलेगा. इसमें फुल LED हेडलाइट्स, फ्रंट और रियर में फुल-विथ लाइटबार, ब्लैक्ड-आउट ORVMs, C-पिलर्स, फ्लश डोर हैंडल्स और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है. ये सभी एलिमेंट इसे एक प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक देंगे.
अंदर से होगी और भी लग्जरी
कैबिन की बात करें तो Tata Sierra ICE का इंटीरियर इस बार पूरी तरह से नया और हाई-टेक होने वाला है. पिछले स्पाई शॉट्स के मुताबिक इसमें तीन डिस्प्ले स्क्रीन मिलेंगी- एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और तीसरी फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन. तीनों स्क्रीन का साइज करीब 12.3 इंच बताया जा रहा है और ये फ्लोटिंग डिजाइन में होंगी. साथ ही, ड्यूल-टोन फिनिश, सॉफ्ट-टच मटेरियल और एंबिएंट लाइटिंग से केबिन को प्रीमियम टच मिलेगा.
ये भी पढ़ें- मार्केट में आई 5 करोड़ की सुपरकार, V6 इंजन के साथ एग्रेसिव लुक कर देगा हैरान
इंजन ऑप्शंस होंगे दमदार
मिल रही जानकारी के मुताबिक, Tata Sierra ICE में कंपनी तीन इंजन ऑप्शंस दे सकती है-
- 2.0-लीटर डीजल इंजन (जो Harrier से लिया जाएगा)
- 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
- 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
इन ऑप्शन्स के चलते यह SUV शहर और हाईवे दोनों जगह पावरफुल परफॉर्मेंस दे सकेगी.
इलेक्ट्रिक वर्जन की भी तैयारी
टाटा मोटर्स पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि Sierra का एक EV (इलेक्ट्रिक वर्जन) भी लाया जाएगा. यानी, यह मॉडल न सिर्फ पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बल्कि इलेक्ट्रिक अवतार में भी ग्राहकों को मिलेगा. इससे यह SUV फ्यूचर की गाड़ियों के ट्रेंड में मजबूती से अपनी जगह बनाएगी.
लॉन्च की उम्मीद और बाजार में असर
टेस्टिंग के लगातार देखे जाने से यह साफ है कि Tata Sierra ICE अब लॉन्च के बेहद करीब है. अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो इसे अगले कुछ महीनों में पेश किया जा सकता है. लॉन्च के बाद यह SUV Hyundai Creta, Mahindra XUV700 और MG Hector जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
टाटा सिएरा भारतीय ऑटोमोबाइल इतिहास की एक आइकॉनिक कार रही है. अब जब यह आधुनिक रूप में वापसी करने जा रही है, तो पुरानी यादों के साथ नई तकनीक और दमदार परफॉर्मेंस का मेल देखने को मिलेगा. कंपनी के इस कदम से SUV सेगमेंट में नई हलचल मचना तय है.
ये भी पढ़ें- मार्केट में आई 2025 Thar Facelift: नए फीचर्स, दमदार लुक और सस्ती कीमत से मचाएगी धूम