---विज्ञापन---

ऑटो

Tata Sierra ने दी सबको मात, Head-On Crash में भी केबिन सुरक्षित, वो बातें जो इसे सबसे सेफ फैमिली कार बनाती हैं

आखिरकार टाटा की मोस्ट अवेटेड कार टाटा सिएरा मार्केट में आ चुकी है. ऐसे में लगातार इसकी सेफ्टी की बातें की जा रही है. कंपनी की इंटरनल टेस्टिंग में कार ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में टाटा की मजबूत बिल्ड क्वालिटी को देखते हुए इससे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग की उम्मीद की जा रही है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 27, 2025 11:38
Tata Sierra ने दी सबको मात
Tata Sierra ने दी सबको मात.

Tata Sierra: टाटा की गाड़ियों का नाम सुनते ही मन में सबसे पहले जो चीज आती है वो है सेफ्टी. चाहे एंट्री लेवल कार हो या प्रीमियम SUV, टाटा अपनी हर कार में सेफ्टी को सबसे ऊपर रखती है. यहीं वजह है कि जब Sierra से पर्दा उठा तो लोगों को उससे उम्मीदें भी बढ़ गई. ऐसे में अब जब इसके फीचर्स सामने आ गए  हैं, तो साफ हो गया है कि टाटा ने एक बार फिर सेफ्टी के मामले में कोई समझौता नहीं किया है.

Level 2+ ADAS: ड्राइविंग अब और समझदार

Tata Sierra में Level 2+ ADAS सेफ्टी सिस्टम दिया गया है, इसे स्मार्ट ड्राइविंग की तरफ ले जाता है. इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. ये सभी सिस्टम परेशानी या मुश्किल में ड्राइव करने वाले की मदद करते हैं और कई बार हादसा होने से पहले ही खतरे का साइन देकर जान बचा लेते हैं. इसकी सबसे खास है कि टाटा का ADAS भारत की सड़कों और ट्रैफिक के हिसाब से बेहतर तरीके से ट्यून किया गया है.

---विज्ञापन---

स्पीड और साइन पर नजर रखने वाला सिस्टम

वहीं Sierra में इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट और ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. ये सिस्टम साइनबोर्ड पढ़कर आपको स्पीड लिमिट के बारे में बतात है और तेज स्पीड होने पर अलर्ट करता है. इससे न सिर्फ चालान से बचते हैं, बल्कि हादसे की संभावना भी काफी कम हो जाती है.

360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर

अब करें पार्किंग की तो, पार्किंग करते समय या सकरी सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त अक्सर अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. इसी परेशानी को खत्म करने के लिए Sierra में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. इसका 3D व्यू फीचर आपको कार के चारों तरफ का साफ और सही नजारा दिखाता है. इसके साथ मिलने वाला ब्लाइंड व्यू मॉनिटर लेन बदलते समय उन जगहों को भी दिखाता है जो नॉर्मली पर शीशों में नहीं दिखतीं, जिससे टक्कर का खतरा काफी कम हो जाता है.

---विज्ञापन---

डिजाइन भी सेफ्टी के साथ: बूट में खास लाइट

Sierra की कनेक्टेड टेल लाइट्स देखने में तो अट्रैक्टव लगती ही हैं, लेकिन टाटा ने इसमें सेफ्टी का भी ध्यान रखा है. अगर किसी वजह से गाड़ी का बूट खुला हो और ऐसा हो की बाहर धुंध ज्यादा हो, तो पीछे से आने वाले ड्राइवर आपको आसानी से नहीं देख पाते. ऐसे में इस परेशानी के लिए बूट के अंदर भी छोटी लाल लाइट्स दी गई हैं, ताकि पीछे से आने वालों को आपकी गाड़ी दिखाई देती रहे.

बेस मॉडल से इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

किसी की कार के बेस मॉडल में ये फीचर नॉर्मली नहीं दिया जाता है. लेकिन Tata Sierra के बेस वेरिएंट से ही  इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा मिलती है. वहीं ऑटो होल्ड फीचर के साथ ये सिस्टम ढलान पर गाड़ी खड़ी करने में बेहद आसानी होती है. इसमें बस एक बटन दबाते ही कार बहुत ही सेफ तरीके से लॉक हो जाती है और वो भी बिना किसी मेहनत या ताकत के.

एयरबैग से नहीं, पूरी सेफ्टी से भरोसा

Sierra में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए गए हैं. साथ ही मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर और मॉर्डन सेफ्टी फीचर्स इसे एक भरोसेमंद SUV बनाते हैं. यही वजह है कि लोगों को उम्मीद है कि यह गाड़ी क्रैश टेस्ट में भी शानदार अच्छा परफॉरम करेगी. हालांकि अभी तक Bharat NCAP या Global NCAP की ऑफिशियल रेटिंग इसे लेकर सामने नहीं आई है, लेकिन टाटा के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि Sierra भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करेगी.

मजबूती की झलक टेस्टिंग में

ऑफिशल क्रैश टेस्ट से पहले ही टाटा ने अपनी इंटरनल टेस्टिंग में Sierra की मजबूती की झलक दिखा दी है. कंपनी ने एक नहीं बल्कि दो Sierra को आमने-सामने टकराकर टेस्ट किया. नतीजे चौंकाने वाले थे, क्योंकि दोनों गाड़ियों का केबिन लगभग सुरक्षित रहा और नुकसान काफी कम दिखा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी बिल्ड क्वालिटी कितनी मजबूत है.

कीमत और मुकाबला: सेगमेंट में सीधा टक्कर

Tata Sierra की शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई गई है और पूरी कीमत लिस्ट दिसंबर 2025 की शुरुआत में आने की उम्मीद है. मुकाबले की बात करें तो इसका सामना Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Honda Elevate, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी लोकप्रिय SUVs से होगा.

ये भी पढ़ें- Creta से महंगी, लेकिन फीचर्स में आगे! देखिए Tata Sierra का बेस वेरिएंट क्या-क्या देता है

First published on: Nov 27, 2025 11:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.