---विज्ञापन---

ऑटो

Tata Sierra 2025: पहली बार मिलेंगे ये नए फीचर्स, जो किसी और SUV में नहीं, देखकर रह जाएंगे दंग

नई Tata Sierra भारत में 25 नवंबर को लॉन्च होगी. इस SUV में नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो किसी और SUV में नहीं मिलेंगे. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 24, 2025 09:52
TATA Sierra
टाटा की अब तक की सबसे एडवांस्ड SUV.

Five New Features In Tata Sierra: टाटा मोटर्स 25 नवंबर को भारत में नई Tata Sierra लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसे मिड-साइज SUV सेगमेंट में उतारा है, जहां यह कई बड़े नामों को टक्कर देगी. इस दिन इसके सभी फीचर्स और कीमत से पर्दा उठेगा. हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसके कुछ ऐसे फीचर्स सामने आ चुके हैं, जो पहली बार किसी Tata कार में देखने को मिलेंगे.

ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप: Tata की पहली ऐसी कार

नई Sierra के सबसे चर्चित फीचर्स में से एक है इसका ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट. डैशबोर्ड पर ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर स्क्रीन- तीनों को अलग-अलग लगाया गया है. मिड-साइज SUV सेगमेंट में यह फीचर पहली बार देखने को मिलेगा. इनमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ कनेक्टेड कार फीचर्स का भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

JBL का 12-स्पीकर साउंड सिस्टम और साउंड बार

Sierra में प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम दिया गया है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा डैशबोर्ड के सेंटर AC वेंट्स के नीचे एक SonicShaft साउंडबार लगाया गया है, जो आवाज को और भी इमर्सिव बनाता है. Tata की कार में ऐसा सेटअप पहली बार दिया जा रहा है.

फर्स्ट-इन-सेगमेंट: अंडर-थाई सपोर्ट और एक्सटेंडेबल सन वाइजर्स

SUV के फ्रंट सीट्स में एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट दिया गया है. यह फीचर मैनुअल है, लेकिन लंबे यात्रियों के लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है. साथ ही, इसमें एक्सटेंडेबल सन वाइजर्स भी मिलते हैं. ये नीचे की ओर और साइड की ओर दोनों तरफ बढ़ाए जा सकते हैं, जिससे सूरज की रोशनी को रोकने में काफी मदद मिलती है.

---विज्ञापन---

बूट खुलने पर जलेंगे ऑक्जिलरी टेल लैंप्स

Sierra में एक अनोखा फीचर है ऑक्जिलरी टेल लैम्प्स. जब भी बूट खुला होगा, ये लाइटें अपने आप ऑन हो जाएंगी. इससे रात के समय सामान निकालते वक्त सुरक्षा और सुविधा दोनों मिलती है. यह फीचर आमतौर पर इस सेगमेंट में देखने को नहीं मिलता और Tata के लिए भी यह बिल्कुल नया है.

नई 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन की एंट्री

फीचर्स के अलावा Sierra में एक नया 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा. यह इंजन Tata की Hyperion पावरट्रेन सीरीज का हिस्सा है. यह करीब 168 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क देने की उम्मीद है. इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- गाड़ी बेच दी, लेकिन कागजी काम बाकी? RC ट्रांसफर नहीं कराया तो मुसीबत पक्की

First published on: Nov 24, 2025 09:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.