---विज्ञापन---

ऑटो

इस दिन लॉन्च होगी Tata Punch Facelift, कंपनी ने जारी किया टीजर, दमदार लुक और हाईटेक फीचर्स से मचाएगी धमाल

टाटा की सबसे पॉपुलर माइक्रो-SUV अब नए अवतार में आने को तैयार है. Tata Punch Facelift 13 जनवरी को लॉन्च होगी और इसमें मिलेगा ज्यादा मस्कुलर लुक, बड़ा टचस्क्रीन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स. अगर आप नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 3, 2026 17:22
Tata Punch Facelift
Tata Punch Facelift हुई कन्फर्म.

Tata Punch Facelift: टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली माइक्रो-SUV Tata Punch को नए अवतार में पेश करने जा रही है. कंपनी ने Punch Facelift का पहला टीजर जारी कर दिया है और इसके साथ ही लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो गई है. लंबे समय से जिस कार का इंतजार किया जा रहा था, वह अब 13 जनवरी को भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है. पहले से ज्यादा दमदार लुक, नए फीचर्स और वही भरोसेमंद इंजन नई टाटा पंच फेसलिफ्ट में ग्राहकों के लिए काफी कुछ नया होने वाला है.

13 जनवरी को होगी Tata Punch Facelift की लॉन्चिंग

टाटा मोटर्स ने साफ कर दिया है कि Tata Punch का फेसलिफ्ट मॉडल 13 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. बीते कुछ महीनों से इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया था, जिससे इसके अपडेटेड डिजाइन और फीचर्स को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं. अब टीजर के सामने आने के बाद यह तय हो गया है कि Punch का नया मॉडल जल्द ही शोरूम पहुंचने वाला है.

---विज्ञापन---

पहले से ज्यादा मस्कुलर होगा नया डिजाइन

---विज्ञापन---

टीजर वीडियो से साफ है कि नई Tata Punch पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत और माचो नजर आएगी. कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में ऐसे बदलाव किए हैं, जिससे यह माइक्रो-SUV होते हुए भी बड़ी SUV जैसा रोड प्रेजेंस देती है. कुल मिलाकर Punch Facelift का लुक ज्यादा बोल्ड और फ्रेश दिखने वाला है.

फ्रंट में मिलेंगे नए LED एलिमेंट्स

नई पंच के फ्रंट में अपडेट साफ दिखाई देंगे. इसमें नए LED हेडलैंप्स, फॉग लैंप्स और स्लिम DRLs दी गई हैं. साथ ही ग्रिल और बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है, जो कार को ज्यादा अग्रेसिव और प्रीमियम लुक देता है.

रियर और साइड प्रोफाइल में भी बदलाव

पीछे की तरफ अब Punch Facelift में कनेक्टेड टेललैंप्स मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा नए डिजाइन के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे. कुल मिलाकर इसका साइड और रियर प्रोफाइल काफी हद तक Punch EV से मिलता-जुलता नजर आएगा.

केबिन में मिलेगा लेटेस्ट टाटा टच

कार के अंदर भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नई Punch में 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की संभावना है. इसके साथ नया स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट भी दिया जा सकता है, जो इसे ज्यादा मॉडर्न फील देगा.

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी पर रहेगा खास फोकस

टाटा Punch Facelift में सुरक्षा को लेकर भी खास ध्यान दिया जाएगा. इसमें 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं. इससे यह सेगमेंट की सबसे सुरक्षित माइक्रो-SUVs में से एक बन सकती है.

इंजन में नहीं होगा बड़ा बदलाव

मैकेनिकल तौर पर नई Punch में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसमें वही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 87 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. गियरबॉक्स के तौर पर 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलेगा. CNG वेरिएंट भी उपलब्ध होगा, जिसमें टाटा की ट्विन-सिलेंडर तकनीक दी जाएगी.

टाटा के लिए क्यों अहम है Punch Facelift

2021 में लॉन्च होने के बाद से Tata Punch लगातार टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल रही है. फेसलिफ्ट मॉडल के आने से यह SUV अपने सेगमेंट में हुंडई एक्सटर जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी. कम बजट में SUV-स्टाइल, दमदार सेफ्टी और नए फीचर्स चाहने वाले ग्राहकों के लिए Tata Punch Facelift एक मजबूत विकल्प साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Kia Seltos vs Tata Sierra: बेस मॉडल में कौन ज्यादा दमदार? कीमत से लेकर फीचर्स तक सीधी टक्कर

First published on: Jan 03, 2026 05:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.