टाटा मोटर्स ने अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी उपलब्ध करवा दिया है। खास बात ये है कि CSD कैंटीन से कार खरीदने पर टैक्स में बचत होगी। दरअसल, CSD पर देश जवानों से 28% GST की जगह 14% GST लिया जाता है। ऐसे में गाड़ी की कीमत कम हो जाती है और कार खरीदने पर जवानों का टैक्स में बड़ी बचत होती है। आइये जानते हैं टैक्स कम होने पर CSD पर कितनी बजट होगी।
1.37 लाख रुपये तक की बचत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा पंच प्योर की CSD कीमत 5.60 लाख रुपए है लेकिन सिविल शोरूम पर इसकी कीमत 6 लाख रुपए है। इस तरह वैरिएंट के हिसाब से पंच पर 1.72 लाख का टैक्स बच जाता है। पंच के क्रिएटिव AMT वेरिएंट की CSD कीमत 8.60 लाखरुपये है जबकि इसका नॉर्मल प्राइस 9.72 लाख है, ऐसे में GST कम होने पर इस गाड़ी पर 1.12 लाख रुपये का फायदा होगा वहीं इसके Accomplished AMTकी कीमत वैसे तो 9.02 लाख रुपये है लेकिन GST कम होने पर इसकी कीमत 7.65 लाख रूपये हो गई है जिसकी वजह से इस पर 1.37 लाख रुपये की बचत होगी। भारत में अहमदाबाद, बागडोगरा, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में 34 CSD डिपो हैं। आइये जानते हैं पंच के फीचर्स और इंजन के बारे में…
इंजन और फीचर्स
टाटा पंच में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन हर तरह के मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है। सेफ्टी के लिए टाटा पंच में 2 एयरबैग्स, ABS+EBD, 15 इंच के टायर्स, इंजन स्टार्ट स्टॉप, 90 डिग्री ओपनिंग डोर्स, सेंट्रल लॉकिंग और टिल्ट स्टेयरिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
क्रैश टेस्ट में पंच को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार में 5 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। छोटी फैमिली के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। पंच की कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है। पंच को आप पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की नई इलेक्ट्रिक कार में क्या खास? देखें टॉप 5 फीचर्स