Tata Nexon Discounts in June: टाटा मोटर की कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon का जब से फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुआ है, तब से ग्राहक इससे दूरी बना रहे हैं। डिजाइन के मामले में इस बार Nexon ने काफी ज्यादा निराश किया है। अब इसका डिजाइन ज्यादा बनावटी नज़र आता है। पिछले महीने कंपनी इस गाड़ी की सिर्फ 11,457 यूनिट्स की ही बिक्री कर सकी जबकि पिछले साल मई महीने में कंपनी ने इसकी 14,423 यूनिट्स की बिक्री की थी।
यानी इस बार Nexon की बिक्री को 21% का घाटा हुआ है। इसके अलावा इसी साल मार्च महीने में भी Nexon की सिर्फ 11,168 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। लगातार गिरती बिक्री को रोकने के लिए टाटा ने Nexon पर काफी बड़ा डिस्काउंट दे डाला है। विस्तार से जानते हैं किस वेरिएंट पर होगी कितनी बचत ?
Nexon के Creative + S वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट
Nexon पेट्रोल और डीजल इंजन में है और इसमें 14 वेरीएंट मिलते हैं। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 9.40 लाख रुपये तक जाती है। लगातार Nexon की बिक्री गिर रही है। कंपनी ने इसके सभी 14 वेरिएंट पर 16,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे दिया है जोकि 30 जून तक मान्य रहेगा।
लेकिन हाल ही में लॉन्च हुए इसके Smart (O) पर कोई डिस्काउंट नहीं है। टाटा मोटर्स ने Nexon के Creative + S वेरिएंट पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट दिया है। जबकि इसके टॉप मॉडल पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट है।
Tata Nexon के सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट
वेरिएंट | फ्यूल | डिस्काउंट |
Smart | पेट्रोल | 16,000 रुपये |
Smart+ | पेट्रोल | 20,000 रुपये |
Smart+ S | पेट्रोल | 40,000 रुपये |
Pure | पेट्रोल | 30,000 रुपये |
Pure | डीजल | 20,000 रुपये |
Pure S | पेट्रोल | 30,000 रुपये |
Pure S | डीजल | 30,000 रुपये |
Creative | पेट्रोल/डीजल | 60,000 रुपये |
Creative+ | पेट्रोल/डीजल | 80,000 रुपये |
Creative+S | पेट्रोल/डीजल | 1 लाख रुपये |
Fearless | पेट्रोल/डीजल | 60,000 रुपये |
Fearless S | पेट्रोल/डीजल | 60,000 रुपये |
Fearless + | पेट्रोल/डीजल | 60,000 रुपये |
Fearless + S | पेट्रोल/डीजल | 60,000 रुपये |
इंजन और पावर
Tata Nexon दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 1.5L डीजल इंजन मिलता है जो 84.5PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि इसका 1.2L पेट्रोल इंजन 88.2PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये दोनों इंजन 6 स्पीड MT,6 स्पीड AMT,7 स्पीड DCA और 5 स्पीड MT गियरबॉक्स से लैस है। यानी जैसी आपकी जरूरत वैसा ही मॉडल आप चुन सकते हैं। लोहे जैसी मजबूत Nexon को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
Tata Nexon के टॉप फीचर्स
- वेंटिलेटेड और हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें
- 360 डिग्री कैमरा
- रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज
- 6 एयरबैग
- सीट बेल्ट रिमांइडर
- एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
- रियर टाइम माइलेज
#Nexon Price slashed by ₹1lakh. Maximum discount of the year
7 years of Nexon
7 lakh units#NewNexonWayAhead #NewNexon #TataNexon #WayAhead #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/hHncUd0ANC— Motor Arena (@MotorArenaIndia) June 15, 2024
Tata Nexon CNG इसी महीने होगी लॉन्च
CNG की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब टाटा Nexon iCNG वर्जन भारत में लॉन्च करने जा रही है। सोर्स के मुताबिक 27 जून को नेक्सन का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इसमें भी 30-30 लीटर के Twin सिलेंडर मिलेंगे। इसमें 350 लीटर का बूट स्पेस मिल सकता है। डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में कोई बदलाव नहीं होगा। माना जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स के साथ EBD की भी सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: नई कार खरीदने का शानदार मौका! मारुति से लेकर होंडा ने दिया लाखों का बम्पर डिस्काउंट