---विज्ञापन---

ऑटो

नई Tata Harrier EV आज भारत में होगी लॉन्च, जानें बड़ी बातें

Tata Harrier ev: भारतीय कार बाजार में आज दोपहर 2 बजे टाटा मोटर्स अपनी पावरफुल Harrier ev को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक का खुलासा हो चुका है। यह कंपनी की पहली ऑल-व्हील ड्राइव से लैस एसयूवी होगी। दावा किया जा रहा है कि एक बार चार्ज करने पर 525 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jun 3, 2025 11:25

Tata Harrier ev: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आज (3 जून) अपनी दमदार और लोकप्रिय एसयूवी Harrier ev को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही इस कार के कई फीचर्स का खुलासा हो गया है। ड्यूल-मोटर सेटअप की वजह से यह कंपनी की पहली ऑल-व्हील ड्राइव से लैस एसयूवी होगी।

कंपनी का दावा है कि यह ऑन रोड्स के साथ ऑफ रोड्स पर भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। हैरियर EV को पिछले काफी समय से इसे अलग-अलग जगहों पर टेस्ट किया जा रहा है। हर तरह के मौसम में इस गाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। नई हैरियर इलेक्ट्रिक के लॉन्च से पहले इसके फीचर्स का खुलासा हुआ है। कंपनी ने एक वीडियो के जरिए इसके ऑफ-रोड फीचर्स को भी प्रदर्शित किया है।

---विज्ञापन---

डिजाइन

---विज्ञापन---

टाटा हैरियर EV का डिजाइन थोड़ा स्लीक और स्पोर्टी होगा। इसके फ्रंट में नई हेडलाइट्स, बोनट और बंपर देखने को मिलेगा। डिजाइन के मामले में नया मॉडल थोड़ा बेहतर होगा। इसमें 19 इंच के डायमंड कट वाले व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें स्लीक टेललाइट्स भी मिलेगी। ओवरआल गाड़ी के डिजाइन में नयापन देखने को मिलेगा। नई हैरियर के जरिये यूथ के साथ फैमिली क्लास को टारगेट करेगी।

यह भी पढ़ें: Explainer: चीन की एक ‘चुंबक’ ने कैसे दी ऑटो इंडस्ट्री को टेंशन, क्या होती है रेयर अर्थ मैग्नेट? मारुति का आया बयान

फीचर्स

आगामी टाटा हैरियर EV के टॉप फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑफ-रोड मोड मिलेगा। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा सेटअप, एक पारदर्शी, 12.3-इंच का सेंट्रल डिस्प्ले, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीटें और सनरूफ की सुविधा मिलेगी। कंपनी के मुताबिक इसमें सबसे बेस्ट सीटें मिलेंगी ताकि कार में बैठे लोगों को आराम मिले। सेफ्टी के लिए नई Harrier EV में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और 6 एयरबैग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ब्रेक असिस्ट, ऑटो होल्ड, ESC जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

बैटरी और रेंज

नई हैरियर EV में 2 इलेक्ट्रिक मोटर (हर एक्सल पर एक) मिलेंगी, जो 500Nm से ज्यादा का टॉर्क जनरेट करेंगी। दावा किया जा रहा है कि एक बार चार्ज करने पर 525किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 17.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। लॉन्च के बाद नई हैरियर EV का असली मुकाबला महिंद्रा BE6, Hyundai Creta ev और BYD अट्‌टो-3 जैसी गाड़ियों से होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नया मॉडल मजबूत होगा और यह 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कर सकता है। अगर आप नई हैरियर EV का इंतजार कर रहे हैं तो थोड़ा और इन्तजार करें… कुछ ही देर में इसकी कीमत और अन्य फीचर्स का खुलासा होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 5.44 लाख की इस 7 सीटर कार को खरीदने के लिए लगी भीड़, 27km का मिलेगा माइलेज

First published on: Jun 03, 2025 11:10 AM

संबंधित खबरें