---विज्ञापन---

Tata Altroz racer Vs Hyundai i20 N Line: किस कार का इंजन है ज्यादा दमदार ? जानें

Altroz Racer Vs i20 N Line: ये दोनों ही कारें हाई परफॉरमेंस इंजन के साथ आती हैं, लेकिन इनमें से कौन सी कार है ज्यादा दमदार और सिटी और हाइवे पर किसका इंजन है फुर्तीला ? जानते हैं इस रिपोर्ट में...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 10, 2024 17:27
Share :

Altroz Racer VS i-20 N-Line: अगर आप हाई परफॉरमेंस ड्राइविंग का शौक रखते हैं तो टाटा मोटर्स ने अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार Altroz Racer को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया है। इस कार में हाई परफॉरमेंस इंजन के साथ कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। कार की कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन क्या टाटा Altroz Racer लो राह इतनी आसान होगी ? क्योंकि इस सेगमेंट में पहले से ही Hyundai i-20 N-Line कब्ज़ा जमाये हुए है। और यह के बेहतरीन कार के रूप में उभर कर सामने आई है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन दोनों में से कौन सी कार ज्यादा वैल्यू फॉर मनी और दमदार है….

किस कार में मिलेंगे बढ़िया फीचर्स

टाटा Altroz Racer में 17.78 सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 6 स्पीड गियरबॉक्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर फुट रेस्ट, रियर वाइपर और वॉशर, क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वेंटिलेटिड सीट, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

वहीं बात Hyundai i-20 N-Line के फीचर्स की बात करें इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एंबिएंट लाइट्स, ईएससी, एचएसी, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटिड सीट और  वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत और वेरिएंट

Altoz Racer की कीमत की एक्स-शोरूम 9.49 लाख रुपये से लेकर 10.99 लाख रुपये तक जाती है। जबकि Hyundai i20 N Line की एक्स-शोरूम 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.51 लाख रुपये तक जाती है।यहां कीमत लगभग समान है लेकिन टॉप मॉडल हुंडई का महंगा है।

डायमेंशन और ग्राउंड क्लियरेंस

Tata Altoz Racer

  • लंबाई 3990mm
  • चौड़ाई 1755mm
  • ऊंचाई 1523mm
  • व्‍हीलबेस 2501mm
  • ग्राउंड क्लियरेंस 165mm
  • Boot स्पेस: 345 लीटर

Hyundai i20 NLine

  • लंबाई 3995mm
  • चौड़ाई 1775mm
  • ऊंचाई 1523mm
  • 2501 2501mm
  • ग्राउंड क्लियरेंस 165mm
  • Boot स्पेस: 311 लीटर

कितना दमदार इंजन ?

Tata Altoz Racer में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। जबकि Hyundai i20 N Line में 1.0L Turbo GDi पेट्रोल इंजन लगा है जो 120PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है।

किसका इंजन है दमदार

स्पेसिफिकेशन के आधार पर देखें तो यहां पर Hyundai i20 N Line का इंजन ज्यादा दमदार है, इंजन छोटा होने के बाद भी Altoz Racer के इंजन के बराबर पावर जनरेट करता है साथ ही इसका DCT गियरबॉक्स वाकई मजेदार है। अब जब आप इन दोनों कारों को ड्राइव करेंगे तो पावर आपको  दोनों ही कारों में मिलेगी लेकिन ज्यादा फुर्तीला इंजन हुंडई का ही है।

सिटी और हाइवे पर कौन बेहतर

सिटी ड्राइव में हुंडई की कारों का कोई जवाब नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण i20 N Line का लाइट और पावरफुल स्टीयरिंग का होना है जबकि Tata Altoz का स्टीयरिंग थोड़ा हैवी फील देता है। जबकि हाईवे पर दोनों कारों के  स्टीयरिंग बेहतर रहते हैं। लेकिन यहां पर हुंडई i20 N Line अपनी फुर्तीली परफॉरमेंस के दम पर एक कदम आगे है। हमारे हिसाब से tata Altoz की जगह आपको  हुंडई i20 N Line के बारे में विहार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Yamaha Fascino S अब इस खास फीचर के साथ हुआ लॉन्च! जानें इसके टॉप फीचर्स

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Jun 10, 2024 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें