---विज्ञापन---

Yamaha Fascino S अब इस खास फीचर के साथ हुआ लॉन्च! जानें इसके टॉप फीचर्स

Yamaha Fascino S Launched: इस स्कूटर में Answer Back फीचर मिलता है जिसकी मदद से आपको स्कूटर को आसानी से locate कर सकते हैं। यह अपने सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश स्कूटर भी है

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 10, 2024 15:50
Share :

Yamaha Fascino S Launched: यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में अपने सबसे स्टाइलिश स्कूटर Fascino S को अब एक नया फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। अब इस स्कूटर में आपको ‘Answer Back’ फीचर मिलेगा। इस फीचर लो कस्टर को यामाहा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं इस फीचर की खास बात ये है कि राइडर अपने स्कूटर को आसानी से locate कर सकता है, स्कूटर के दोनों इंडिकेटर के साथ हॉर्न की आवाज़ भी सुनाई देगी जोकि केवल 2 सेकंड्स के लिए होगी एप्लीकेशन को आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इंजन और पावर

Yamaha Fascino S में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 125cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो  8bhp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड असिस्ट सिस्टम के साथ इसकी पावरट्रेन की ओवरऑल एफिशिएंसी में इजाफा हुआ है। यानी पावर के साथ इसमें बेहतर माइलेज भी मिलती है।

---विज्ञापन---

कीमत और कलर्स 

Color Price (Ex-showroom, Delhi)
Matte Red & Matte Black Rs. 93,730/-
Dark Matte Blue Rs. 94,530/-

डायमेंशन और वजन 

लम्बाई 1920 mm
चौड़ाई 685 mm
उंचाई 1150 mm
सीट हाईट 780 mm
व्हीलबेस 1280 mm
ग्राउंड क्लेरेंस 145 mm
वजन 99kg
फ्यूल टैंक 5.2L
अंडरसीट स्टोरेज 21 L

क्यों खरीदें नया Yamaha Fascino S ?

अगर आप एक ऐसा स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं जो स्टाइलिश हो,पावरफुल इंजन और एडवांस्ड फीचर्स हो तो आप नए यामाहा Fascino S के बारे में विचार कर सकते हैं।  इसका इंजन काफी अच्छा है और भारत के हर मोसम के हिसाब से प्रदर्शन कर सकता है।

---विज्ञापन---

इनसे होगा मुकाबला

यामाहा Fascino S  की कीमत 93,730 रुपये है और इसका सीधा मुकाबला TVS Jupiter, Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 से होगा। कीमत की बात करें तो Jupiter की कीमत 86,405  रुपये से शुरू होती है। वहीं Activa 125 की कीमत 79,806 रुपये से शुरू होती है और Access 125 की कीमत 86 हजार रुपये से शुरू होती है।

खबर अपडेट हो रही है…

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jun 10, 2024 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें