TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Suzuki Gixxer या Ducati आपके लिए कौन सी बाइक रहेगी सही?, यहां जानें फुल कंपैरिजन

Suzuki Gixxer SF VS Ducati Panigale V4R: इंडियन मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक काफी पसंद की जाती हैं। इनका स्टाइलिश लुक और हाई स्पीड हमेशा से युवाओं को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है। आइए आपको इसी सेगमेंट की दो धांसू बाइक Suzuki Gixxer SF और Ducati Panigale V4R की कीमत आई माइलेज के बारे में बताते […]

फाइल फोटो
Suzuki Gixxer SF VS Ducati Panigale V4R: इंडियन मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक काफी पसंद की जाती हैं। इनका स्टाइलिश लुक और हाई स्पीड हमेशा से युवाओं को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है। आइए आपको इसी सेगमेंट की दो धांसू बाइक Suzuki Gixxer SF और Ducati Panigale V4R की कीमत आई माइलेज के बारे में बताते हैं।

Ducati Panigale V4R

दमदार बाइक में 998 सीसी का धांसू इंजन

इस दमदार बाइक में 998 सीसी का धांसू इंजन मिलता है। यह मजबूत इंजन चलते हुए 16,500 rpm और 215 Bhp की हाई पावर जेनरेट करता है। जानकारी के अनुसार Ducati Panigale V4R एडवांस बाइक है। जिसमें हाई परफॉमेंस इंजन दिया गया है।   [caption id="attachment_264987" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

महज 3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार

यह इंजन महज 3.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इस डैशिंग बाइक में डुअल कलर ऑप्शन मिलेंगे। Ducati Panigale V4R अट्रैक्टिव बाइक पर ग्राफिस और शॉर्प नोज दी गई है। कंपनी की यह ट्रैक-फोकस्ड सुपरबाइक है।

299 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड

बाजार में यह धाकड़ बाइक 69.9 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलेगी। Ducati Panigale V4R में कंपनी ने नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) नॉर्म्स के तहत तैयार किया है। Ducati Panigale V4R का कुल वजन 193.5 किलोग्राम का है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस जानदार बाइक के पावरट्रेन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि Ducati Panigale V4R तकरीबन 299 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देती है।

Suzuki Gixxer SF 150

क्लिप-ऑन हैंडलबार और स्प्लिट-सीट मिलती

इस बाइक में दमदार 155 cc का इंजन है। बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क्स अप फ्रंट और मोनोशॉक रियर एडजस्टेबल सस्पेंशन है, जो राइडर के सफर को आरामदायक बनाते हैं। इसमें सिंगल-चैनल एबीएस, फुल एलईडी हेडलैंप, टेल यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लिप-ऑन हैंडलबार और स्प्लिट-सीट मिलती हैं। इसका हाई पावर 155cc का BS6 इंजन सड़क पर चलते हुए 13.4 bhp की पावर और 13.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। [caption id="attachment_270718" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

Suzuki Gixxer SF में 45 kmpl की माइलेज

Suzuki Gixxer SF में 45 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक की सीट हाइट 795 mm की है। बाइक का कुल वजन मात्र 148 kg है। जिसके चलते इसे सड़क पर कंट्रोल करना और कम जगह से मोड़ना व राइड करना आसान है। इसमें बड़ा 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह शुरुआती कीमत 1,37,100 से 1,45,900 लाख रुपये एक्स शोरूम (दिल्ली) पर मिलती है। यह बाइक 3 कलर ऑप्शन में मिलती है।इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.