Suzuki Gixxer SF 250 Flex Fuel: इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह अब देश में फ्लेक्स फ्यूल पर तेजी से फोकस किया जा रहा है। इस बार ऑटो एक्सपो में कई Flex Fuel मॉडल प्रदर्शित किये गये। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी नई Gixxer SF 250 Flex Fuel के साथ ऑटो एक्सपो में पेश किया। इस बाइक में 250cc BS6 इंजन लगा है, एथेनॉल मिक्स फ्यूल पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में एथेनॉल के 20% से लेकर 85% तक के मिश्रण का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी वजह से CO2 उत्सर्जन कम होगा। Gixxer SF 250 Flex Fuel की कीमत 2,16,500 रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स…
इंजन और पावर
सुजुकी ने इस बाइक के इंजन को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई अपडेट किए गए हैं। अब बाइक में लगा यह इंजन पूरी तरह से एथेनॉल–मिश्रित फ्यूल पर चलने के लिए रेडी है। इस इंजन में नया फ्यूल पंप, फ्यूल लाइन, इंजेक्टर, नया ECM के साथ नए डिजाइन किए गए पिस्टन रिंग्स और वाल्व को शामिल किया गया है।
इंजन की बात करें तो Gixxer SF 250 Flex Fuel में 250cc का इंजन दिया है। यह इंजन E85 (85% इथेनॉल) फ्यूल पर 27.5 bhp की पावर और 27 bhp की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा 22.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
डिजाइन और फीचर्स
Gixxer SF 250 Flex Fuel का डिजाइन स्पोर्टी है जो यूथ को पसंद आएगा इसमें नए डिजाइन वाली LED हेडलाइट और LED टेल लाइट देखने को मिलती है। रात में रोड पर इनकी अधिक विजिबिलिटी मिलती है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बाइक में स्पोर्टी डुअल मफलर भी दिया गया है। इस बाइक में स्प्लिट–सीट, ब्रेकिंग के लिए डुअल–चैनल ABS भी है।
इसके साथ ही इसमें ईजी स्टार्ट सिस्टम भी बाइक में शामिल हैं। बाइक में ऑल–डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो ब्लूटूथ के जरिए से सुजुकी के राइड कनेक्ट होता है। इस स्मार्ट फीचर के जरिए नेविगेशन, ट्रिप डेटा और अन्य राइडिंग स्टेटस को सीधे अपने स्मार्टफोन स्क्रीन पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Maruti की कारें 32500 रुपये तक महंगी, Hyundai से लेकर Tata भी दे सकती है झटका