Skoda Kushaq: स्कोडा ने अपनी शानदार कार Kushaq और
Slavia का नया अपडेट Elegance Editions लॉन्च किया है।
Kushaq की कीमत 17.52 लाख रुपये और Slavia की कीमत 18.31 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। यह कार लिमिटेड एडिशन कार है, जिसे खास तौर पर पूरी तरह ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश में बनाया गया है। इस कार में 1.5 लीटर का TSI इंजन है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। बाजार में यह हुंडई की Creta और Verna को टक्कर देंगी।
नीचे वीडियो पर क्लिक कर देखें Slavia के बारे में पूरी जानकारी
https://www.youtube.com/watch?v=G49BMq01TgY
10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
नई
Skoda Kushaq और Slavia Elegance में नई ग्रिल और टेलगेट मिलेंगे। दोनों में क्रोम का यूज किया गया है। इन दोनों कारों में puddle lamps के साथ 17-इंच के वेगा अलॉय व्हील दिए गए हैं। Skoda Kushaq और
Slavia Elegance Editions के इंटीरियर में नया मैट, एल्युमिनियम पैडल मिलेगा। दोनों नई कार में स्टीरियरिंग और कुशन पर Elegance का बैज मिलेगा। इसमें 10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसे लग्जरी लुक देता है।
नीचे वीडियो पर क्लिक कर Skoda Kushaq के बारे में जानें
https://www.youtube.com/watch?v=Z2pMfJtencc
150 hp की पावर जनरेट करेगा इंजन
Skoda अपनी इस एलीट क्लास कारों में डिजिटल क्लस्टर के साथ छह स्पीकर ऑफर कर रहा है। इसमें 150 hp की पावर जनरेट होती है। यह कार 1.5- लीट टर्बो पेट्रोल इंजन में ऑफर की जाएगी। इसें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। कार में बड़े साइज के साथ ट्यूबलेस टायर ऑफर किए जा रहे हैं। इस कार में बड़ी हेडलाइट मिलेगी।
फॉरवर्ड व्हील ड्राइव
फिलहाल बाजार में जो Skoda Kushaq मौजूद है वह अलग-अलग वेरिएंट में 18.09 से लेकर 19.76 kmpl तक की माइलेज देती है। यह 5 सीटर एसयूवी कार है, जिसमें दो ट्रांसमिशन आते हैं। यह कार पेट्रोल इंजन में 999 cc और 1498 cc इंजन में आती है। यह कार फॉरवर्ड व्हील ड्राइव के साथ आती है। इसमें 9 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
Skoda Kushaq: स्कोडा ने अपनी शानदार कार Kushaq और Slavia का नया अपडेट Elegance Editions लॉन्च किया है। Kushaq की कीमत 17.52 लाख रुपये और Slavia की कीमत 18.31 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। यह कार लिमिटेड एडिशन कार है, जिसे खास तौर पर पूरी तरह ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश में बनाया गया है। इस कार में 1.5 लीटर का TSI इंजन है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। बाजार में यह हुंडई की Creta और Verna को टक्कर देंगी।
नीचे वीडियो पर क्लिक कर देखें Slavia के बारे में पूरी जानकारी
10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
नई Skoda Kushaq और Slavia Elegance में नई ग्रिल और टेलगेट मिलेंगे। दोनों में क्रोम का यूज किया गया है। इन दोनों कारों में puddle lamps के साथ 17-इंच के वेगा अलॉय व्हील दिए गए हैं। Skoda Kushaq और Slavia Elegance Editions के इंटीरियर में नया मैट, एल्युमिनियम पैडल मिलेगा। दोनों नई कार में स्टीरियरिंग और कुशन पर Elegance का बैज मिलेगा। इसमें 10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसे लग्जरी लुक देता है।
नीचे वीडियो पर क्लिक कर Skoda Kushaq के बारे में जानें
150 hp की पावर जनरेट करेगा इंजन
Skoda अपनी इस एलीट क्लास कारों में डिजिटल क्लस्टर के साथ छह स्पीकर ऑफर कर रहा है। इसमें 150 hp की पावर जनरेट होती है। यह कार 1.5- लीट टर्बो पेट्रोल इंजन में ऑफर की जाएगी। इसें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। कार में बड़े साइज के साथ ट्यूबलेस टायर ऑफर किए जा रहे हैं। इस कार में बड़ी हेडलाइट मिलेगी।

फॉरवर्ड व्हील ड्राइव
फिलहाल बाजार में जो Skoda Kushaq मौजूद है वह अलग-अलग वेरिएंट में 18.09 से लेकर 19.76 kmpl तक की माइलेज देती है। यह 5 सीटर एसयूवी कार है, जिसमें दो ट्रांसमिशन आते हैं। यह कार पेट्रोल इंजन में 999 cc और 1498 cc इंजन में आती है। यह कार फॉरवर्ड व्हील ड्राइव के साथ आती है। इसमें 9 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।