---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले नई Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स हुए लीक, 17 जुलाई को होगी लॉन्च

Guerrilla 450: अगर आप इन दिनों एक दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो 17 जुलाई को रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 5, 2024 16:46
Share :

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड अपनी एक और नई दमदार बाइक Guerrilla 450 को भारत में 17 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है लेकिन लॉन्च से ठीक पहले इस बाइक की तमाम डिटेल्स लीक हो गई हैं। कंपनी ने इस बाइक में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए हैं। माना जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे affordable बाइक बन सकती है। यह Himalayan 450 के प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होगी। आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में…

कैसा होगा नई Guerrilla 450 का इंजन ?

रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450 बाइक में 452cc का सिंगल सिलेंडर 4-वॉल्व DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा। यह एक पावरफुल इंजन है जो भारत की सड़कों और  जलवायु के हिसाब से डिजाइन किया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 170 kmph होगी। दावा किया जा रहा है कि इस नई बाइक  की परफॉरमेंस काफी बेहतर होगी। बाइक का सीधा मुकाबला हीरो और ट्रायम्फ  की बाइक्स से होगा।

इंजन 450cc
पावर 39.5bhp
टॉर्क 40 Nm
गियरबॉक्स 6 स्पीड

Royal Enfield Guerrilla 450 में क्या होगा खास

नई Guerrilla 450 के कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं। इस बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक दिया है। इसमें एक LCD स्पीडोमीटर भी मिलेगा। इस बाइक में सिंगल पीस सीट मिलेगी। दावा किया जा रहा है कि इस बाइक की सीट सबसे ज्यादा आरामदायक होगी। बाइक के लुक को बेहतर बनाने के लिए इसमें एक बड़ा हैंडलबार, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर्स और ग्रैब रेल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

डायमेंशन mm
लंबाई 2,134 mm
चौड़ाई 834mm
ऊंचाई 1115mm
व्हीलबेस 1491mm

कितनी होगी कीमत

उम्मीद जताई जा रही है कि नई Guerrilla 450 की कीमत करीब 2.30 लाख रुपये हो सकती है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Triumph Speed 400 से होगा जिसकी कीमत 2.33 लाख रुपये है। यहां हम आपको बता दें कि Triumph की ये बाइक अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक है।

Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450 (क्रेडिट-गूगल)

नई Guerrilla 450 के खास फीचर्स 

  •  क्रोम फिनिश के साथ हाई एंड एग्जॉस
  • केवल सिंगल पीस सीट मिलेगी।
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट
  • फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन

कितना होगा वजन ?

लीक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि नई Guerrilla 450 का वजन 183 किलोग्राम होगा, जबकि Himalayan 450 का 196 kg का है। यानी Guerrilla 450 का वजन  13 किलोग्राम  कम होगा। इसके अलावा Honda CB300R का वजन 146 किलोग्राम है, जबकि Triumph Speed 400 का वजन  176 kg है। यहां हम इन बाइक्स के वजन के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं ताकि आपको ये मालूम रहे कि बाइक कितनी हैवी हैं क्योंकि ट्रैफिक में भारी बाइक्स को चलाना थोड़ा टफ हो जाता है। अब देखना होगा भारत में नई Guerrilla 450 को किस कीमत में लाया जाता है।

यह भी पढ़ें: Bajaj Freedom CNG Bike Live Updates: बजाज ने लॉन्च की पहली CNG बाइक, कीमत 95,000 से शुरू

First published on: Jul 05, 2024 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें