---विज्ञापन---

ऑटो

Royal Enfield Guerrilla 450: न्यू जनरेशन के लिए 5 कलर ऑप्शन, एक झलक देख दीवाने हुए यंगस्टर्स

Royal Enfield Guerrilla 450 में 780mm की सीट हाइट है। ये बाइक तीन वेरिएंट और 11 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ ऑफर की जा रही है। बाइक में सेफ्टी के लिए दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Jul 17, 2024 19:36
Royal Enfield Guerrilla 450
Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450 comes in 5 colour details in hindi: रॉयल एनफील्ड की Guerrilla 450 लॉन्च होने के बाद बाइक लवर्स में इसकी चर्चा है। लोग सोशल मीडिया पर इस बाइक के फोटो और वीडियो देख और लाइक कर रहे हैं। कंपनी ने भी न्यू जनरेशन के लिए अपनी इस बाइक में 5 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए हैं। ये बाइक डुअल टोन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। बाइक के फ्यूल टैंक, रियर, अलॉय और इंजन कवर को कलर में दिया गया है।

बाइक में डैशिंग लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स 

Royal Enfield Guerrilla 450 में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एडिशन सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए है। Guerrilla में डिजिटल स्पीडोमीटर और 5 कलर ऑप्शन स्मोक सिल्वर, प्लाया ब्लैक, येलो रिबन, गोल्ड डिप और ब्रावा ब्लू ऑफर किए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

Brava Blue

 

---विज्ञापन---

Royal Enfield  Guerrilla 450 का डायमेंशन

व्हीलबेस 1440mm
ग्राउंड ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm
लंबाई 2090mm
चौड़ाई 833mm
हाईट 1125mm
सीट हाईट 780mm
फ्यूल टैंक 11L

 

Royal Enfield Guerrilla 450 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर और उसमें गूगल मैप जैसे एडवांस फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं। ये हाई पावर बाइक है, जिसमें 450cc में पावरफुल इंजन दिया गया है। ये बाइक हाई स्पीड के लिए 39.47 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी।

 

Smoke Silver

Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत और वेरिएंट

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
Analogue 2.39 लाख रुपये
Dash 2.49 लाख रुपये
Flash 2.54लाख रुपये

 

Yellow Ribbon

 

Royal Enfield Guerrilla 450 में सिंपल हैंडलबार दिया गया है, जिससे लंबी दूरी के सफर में राइडर को जल्दी से थकान नहीं होगी, ये बाइक गियर शिफ्ट इंडिकेटर और रियर व्यू मिरर के साथ आती है। बाइक में फ्यूल टैंक पर डुअल कलर दिया गया है, जो इसके लुक्स को एन्हांस कर रहा है।

Gold Dip

Royal Enfield Guerrilla 450 कीमत में कुल 185 किलोग्राम का वजन है। ये बाइक हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ऑफर की जा रही है। इस बाइक में 169mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 1440mm का व्हीलबेस दिया गया है, जिससे इसे सड़क पर कोई भी आसानी से कंट्रोल कर सकता है। बता दें ग्राउंड क्लीयरेंस बाइक और जमीन के बीच की दूरी और व्हीलबेस अगले टायर से पीछे तक की दूरी को कहते हैं।

Playa Black

 

बाइक की सीट हाइट 780mm की है

Royal Enfield Guerrilla 450 में तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, बाइक का बेस मॉडल 2.39 लाख रुपये और टॉप मॉडल Flash 2.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में अवेलेबल है। बाइक 1 अगस्त से मिलेगी, इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस बिग साइज बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। बाइक की सीट हाइट 780mm की है, जिससे टूटी सड़कों पर इसे कंट्रोल करना आसान है।

गोल एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडीकेटर

बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इस बाइक में रॉयल एनफील्ड की पारंपरिक गोल एलईडी हेडलाइट और उसके साइड में स्टाइलिश मीटर दिया गया है। बाइक में रियर लाइट को पतला और लंबा बनाया है, वहीं, इसके टर्न इंडीकेटर बेहद Sleek सी शेप में हैं। बाइक की लंबाई 2090mm और चौड़ाई 833mm की है, जिससे ये देखने में धाकड़ लुक देती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की 250cc बाइक का क्यों करें इंतजार? बाजार में मिल रहे Bajaj और KTM के ये ऑप्शन

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: 21 इंच का टायर साइज, 13 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, इंडिया में जल्द लॉन्च होगी Kawasaki KLX 230

First published on: Jul 17, 2024 07:36 PM

संबंधित खबरें