---विज्ञापन---

Royal Enfield EV और Yamaha RX100, कब तक आएंगी? डिटेल..

Royal Enfield EV का प्रोटोटाइप तैयार है। Yamaha RX100 में इस बार 200 सीसी का इंजन मिलेगा। यह 4 स्ट्रोक इंजन में आएगी।

Edited By : Amit Kasana | Oct 13, 2023 07:00
Share :
Royal Enfield EV and Yamaha RX100
Royal Enfield EV and Yamaha RX100

Royal Enfield EV: ईवी बाइक्स मार्केट का नया ट्रेंड है। यही वजह है कि इंडियन मोटरसाइकिल बाजार का बड़ा प्लेयर ब्रांड Royal Enfield अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रहा है। जल्द ही आप Royal Enfield EV को सड़क पर अपने बगल से जाते हुए देखेंगे। इसके अलावा 80 के दशक की एक ऐसी बाइक है जिसका आज भी यंगस्टर्स अपने दिलों में रखते हैं। हम बात कर रहे हैं Yamaha RX100 की। इस बाइक को भी दोबरा लॉन्च करने पर काम हो रहा है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों बाइक के अपडेट।

एक से अधिक बैटरी पैक का ऑप्शन

पहले बात Royal Enfield Electric Bike की। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई नवेली बाइक की लॉन्च डेट, कीमत और पावरट्रेन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस धाकड़ बाइक का प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है। कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। इसमें एक से अधिक बैटरी पैक मिलेगा।

---विज्ञापन---

Royal Enfield EV

Royal Enfield EV and Yamaha RX100

---विज्ञापन---

ओरों से होगी अलग

यह कंपनी की लॉन्ग रेंज बाइक होगी। रेस में आगे रहने के लिए कंपनी इसे वर्तमान में बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइकों से अलग बनाएगी। जल्द ही इस इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। करेगी। अनुमान है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को साल 2024 तक पेश कर दिया जाएगा।

तमिलनाडु में नई फैक्ट्री

बता दें कि कंपनी ने इसके लिए स्पेनिश कंपनी ने हाथ मिलाया है। तमिलनाडु में नई फैक्ट्री में इसका उत्पादन होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इसके डाइमेंशन और लुक्स में अधिक बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी अपने क्लासिक लुक को बरकरार रखेगी। बस पेट्रोल की जगह ईवी को जोड़ दिया जाएगा।

Yamaha

Yamaha RX100

इस बार इस बाइक में 200 या इससे अधिक सीसी का इंजन मिलेगा। यह 4 स्ट्रोक इंजन में आएगी। इसमें हैवी सस्पेंशन एलईडी लाइटें, डीआरएल और सेल्फ स्टार्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। अनुमान है कि यह बाइक साल 2026 में पेश कर दी जाए। नई बाइक में हाई स्पीड के साथ अलॉय व्हील, डिजिटल डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

पहली बार साल 1985 में लॉन्च हुई थी

इसमें किक के साथ सेल्फ स्टार्ट का बटन भी मिलेगा। बाइक में 10 लीटर से बड़ा फ्यूल टैंक और एलईडी लाइटें, टर्न इंडिकेटर, साइड स्टैंड, ट्यूलेस टायर और स्टाइलिश गोल हेडलाइट मिलेगी। बता दें यह बाइक साल 1985 में लॉन्च हुई थी और 1996 में इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 13, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें