---विज्ञापन---

नई Mahindra XUV 3X0 को मिल रहा क्रेजी रिस्पांस, लेकिन Nexon और Sonet के ये फीचर्स इसे दे रहे मात

Mahindra XUV 3X0 में 17 इंच के अलॉय व्हील और हाई पावर इंजन मिलता है। इस धाकड़ कार में CNG का ऑप्शन नहीं मिलता है। वहीं, Maruti Brezza में सीएनजी इंजन और हेडअप डिस्प्ले का फीचर दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 5, 2024 15:14
Share :
Mahindra XUV 3X0

Mahindra XUV 3X0 features details in hindi: महिंद्रा की नई डैशिंग लुक्स कार XUV 3X0 को बाजार में लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग शोरूम पर इसके बारे में query कर रहे हैं, और करें भी क्यों न अपनी प्राइस कैप में इसमें फीचर्स ही ऐसे कुछ धाकड़ दिए हैं।

कार लवर्स को इसके धांसू फीचर्स और फ्रंट बोल्ड लुक पसंद आ रहा है। लोग अब इसे बाजार में इस सेगमेंट में पहले से मौजूद hyundai Venue, Kia Sonet और tata Nexon से कंपेयर कर रहे हैं। आइए आपको इस आर्टिकल में इन सभी गाड़ियों के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

हाई पावर से पहाड़ों पर सरपट दौड़ेगी कार 

Mahindra XUV 3X0 शुरुआती कीमत 8.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का टॉप मॉडल 18.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। यह कंपनी की अपने सेगमेंट में हाई पावर कार है, जो खराब रास्तों में 130 bhp की पावर जनरेट करती है। इसके डीजल इंजन में 300 Nm का टॉर्क मिलता है, जिससे पहाड़ों या टूटी सड़कों पर कार आसानी से निकल जाती है।

---विज्ञापन---

Hyundai Venue और Kia Sonet को यह फीचर बनाता है खास

Mahindra XUV 3X0 की कार में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है, ये सनरूफ सामान्य सनरूफ से साइज में थोड़ा बड़ा होता है। लेकिन इस कार में पावर्ड सीट्स नहीं है, इस फीचर से आप सीट के साइड में लगे एक बटन पर क्लिक कर उसे आगे-पीछे एडजस्ट कर सकते हैं, जबकि इस सेगमेंट की Hyundai Venue और Kia Sonet में यह फीचर मिलता है।

Venue और Sonet में पैडल शिफ्टर्स

महिंद्रा की कार में डुअल जोन एसी का फीचर मिलता है, ये फीचर लग्जरी कारों में होता है। यह कार 1.2 लीटर के इंजन पावर के साथ आती है, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। लेकिन इसमें पैडल शिफ्टर्स का ऑप्शन नहीं है। इस फीचर से ड्राइवर स्टीयरिंग पर दिए एक बटन से ही गियर बदल सकते हैं। वहीं, Venue, Sonet, Nexon और Maruti Brezza के अलग-अलग वेरिएंट में यह फीचर मिलता है।

ये भी पढ़ें: नई Maruti Swift का क्यों करें इंतजार? Tata दे रहा Swift की कीमत पर ये शानदार कार; जानें डिटेल

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 05, 2024 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें