---विज्ञापन---

Royal Enfield की इस बाइक में 650cc का इंजन, 161 km/h की टॉप स्पीड, जानें शानदार फीचर्स

Royal Enfield Continental GT में 52 Nm पर 5150 rpm मिलता है। बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें USB चार्जर सॉकेट और बड़ी हेडलाइट दी गई है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 11, 2024 22:30
Share :
royal enfield continental gt 650
royal enfield continental gt 650

Royal Enfield Continental GT 650: बाजार में हाई पावर इंजन बाइक्स का अलग ही क्रेज है, यह बाइक लॉन्ग रूट या पहाड़ों पर ट्रिप के लिए बेस्ट होती हैं। बाजार में रॉयल एनफील्ड की इस सेगमेंट में एक धांसू बाइक है Royal Enfield Continental GT 650.

Royal Enfield की यह बाइक शुरुआती कीमत 3.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। बाइक का टॉप वेरिएंट 3.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इस हाई पावर बाइक में 647.95 cc का इंजन दिया गया है। यह बाइक 12.5-लीटर के फ्यूल टैंक के साथ ऑफर की जा रही है।

---विज्ञापन---

बाइक की सीट हाइट 804 mm की है

कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 25 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स आता है। बाइक सड़क पर 161 km/h की टॉप स्पीड निकालती है। इस बाइक में जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बाइक की सीट हाइट 804 mm की है।

---विज्ञापन---

Royal Enfield Continental GT 650

USB चार्जर सॉकेट और बड़ी हेडलाइट

Royal Enfield Continental GT में 52 Nm पर 5150 rpm मिलता है। बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक का कुल वजन 214 kg का है। इसमें USB चार्जर सॉकेट और बड़ी हेडलाइट आती हैं। राइडर के आरामदायक सफर के लिए इसमें डिजाइनर सीट दी गई है।

Royal Enfield Continental GT में यह फीचर्स

  • महज 6.29 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है।
  • इसमें LED हेडलाइट और टेलाइट मिलती है।
  • बाइक में 52 Nm पर 5150 rpm निकलता है।
  • सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS
  • बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और ट्यूबलेस टायर।
  • सिपंल हैंडलबार और ट्विन-पॉड एनालॉग।
  • फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन।

ये भी पढ़ें: हॉलीवुड स्टाइल नई Mercedes Cabriolet से उठा पर्दा, जानें फीचर्स और इंजन की फुल डिटेल

ये भी पढ़ें: नई Maruti Swift पर आया ‘दिल’, बुक करने से पहले 7 लाख से शुरू होने वाली Hyundai Exter के जानें फीचर्स

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 11, 2024 10:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें