---विज्ञापन---

हॉलीवुड स्टाइल नई Mercedes Cabriolet से उठा पर्दा, जानें फीचर्स और इंजन की फुल डिटेल

Mercedes की इस कार में 3000 सीसी का इंजन मिलता है, यह कार 4.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। कार में टर्बों इंजन दिया गया है, जो हाई पावर जनरेट करता है। यह कन्वर्टिबल कार है, जो 250 kmph की टॉप स्पीड देती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 7, 2024 19:08
Share :
Mercedes-AMG CLE 53 Cabriolet

Mercedes-AMG CLE 53 Cabriolet revealed: मर्सिडीज अपनी गाड़ियों में हाई क्लास इंटीरियर और डैशिंग लुक्स देने के लिए पहचाना जाता है। इस कड़ी में कंपनी ने मंगलवार को अपनी नई कार Mercedes-AMG CLE 53 Cabriolet से पर्दा उठाया है, यह Cabriolet का अपडेट वर्जन है।

Mercedes की नई Cabriolet में बिग साइज 11.9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है, कार में 4 व्हील ड्राइव मिलता है, जो इसके चारों टायरों में एक साथ पावर जनरेट करती है।

---विज्ञापन---

Mercedes की इस कार में 250 kmph की टॉप स्पीड

Mercedes-AMG CLE 53 Cabriolet में पुरानी के मुकाबले नए 20 इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील मिलते हैं। इस कार में 3000 सीसी का हाई पावर इंजन मिलता है। यह कार शुरुआती कीमत 1.61 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। पुरानी कार के मुकाबले इसमें 449 hp की पावर मिलेगी। यह कार 250 kmph की जबरदस्त टॉप स्पीड देती है। कार में फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

---विज्ञापन---

4.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार 

Mercedes की यह कार बाजार में BMW M440i को टक्कर देती है। इसमें स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और बेहद स्लीक रियर बंपर दिए गए हैं। बिग साइज एग्जॉस्ट के साथ इसमें माइल्ड पावरट्रेन आता है। कार में ट्विन टर्बों इंजन है, जो हाई पावर देता है। कार में पहले 560 Nm का टॉर्क मिलता था, जो अब बढ़कर 600 Nm तक हो गया है। यह हाई स्पीड कार है, जो महज 4.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

 

Mercedes-AMG CLE 53 Cabriolet के फीचर्स

  • मर्सिडीज-बेंज की यह कन्वर्टिबल कार है।
  • कार में एलईडी हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं।
  • इसमें टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं।
  • मर्सिडीज की इस कार में सिंगल-पीस स्क्रीन मिलती है।
  • यह कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है।
  • कार में वायरलेस चार्जर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Scorpio N की रफ्तार कम करने आई Toyota की नई कार, 8 सीट और वुडन पैनल, जानें इसमें क्या है खास?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 07, 2024 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें