---विज्ञापन---

Renault अपनी इस धाकड़ कार पर दे रही 62000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, जानें डिटेल

Renault Cars: रेनॉल्ट इंडियन मार्केट में किफायती कीमत पर अधिक फीचर्स और पावरट्रेन की कार देने के लिए जानी जाती है। इसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अपनी TRIBER BS6.1 पर 62 000 और TRIBER BS6.2 पर 42000 तक का डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट में यह सब शामिल डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 26, 2023 12:49
Share :
Renault Triber, mpv cars, suv cars, petrol cars, cars under 6 lakhs, renault cars
Renault Triber

Renault Cars: रेनॉल्ट इंडियन मार्केट में किफायती कीमत पर अधिक फीचर्स और पावरट्रेन की कार देने के लिए जानी जाती है। इसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अपनी TRIBER BS6.1 पर 62 000 और TRIBER BS6.2 पर 42000 तक का डिस्काउंट दे रही है।

डिस्काउंट में यह सब शामिल

डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कैश डिस्काउंट शामिल है। TRIBER BS6.1 शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मितली है और TRIBER BS6.2 शुरूआती कीमत 6.33 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

और पढ़िए – Maruti की इस कार के आगे Creta और Punch भी फिसड्डी, मिल रहा 65,000 का डिस्काउंट, जानें डिटेल

Renault Triber

Renault Triber

20.0 kmpl तक की माइलेज और 8 वेरिएंट

यह कार 8 वेरिएंट में आती है। इसमें 999 cc का दमदार इंजन मिलता है। कार में 84 लीटर का बूट स्पेस है। कार का इंजन 71.01 Bhp की पावर क्षमता रखता है। जो 20.0 kmpl तक माइलेज देता है। 7 सीटर इस मल्टीपरपज कार में 182mm का ग्राउंट क्लीयरेंस है।

और पढ़िए – Best Selling 7 Seater कार बनी Maruti Eeco, टॉप 10 में Innova और Ertiga को जगह नहीं, देखें लिस्ट

सामान के साथ लंबी दूरी के सफर के लिए मुफीद 

ट्राइबर अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती MPV (Multi-Purpose Vehicle) कार है। MPV वह कार होती हैं जिसमें पिछली सीट को एडजस्ट करके 9 लोगों तक के बैठने की क्षमता होती है। इनमें ऑडियो, टेलीविजन, पार्किंग मॉनिटर और अन्य सुविधाएं होती है। यात्रियों के साथ इसमें अच्छा खासा सामान भी रख सकते हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 26, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें