---विज्ञापन---

Maruti की इस कार के आगे Creta और Punch भी फिसड्डी, मिल रहा 65,000 का डिस्काउंट, जानें डिटेल

Maruti Cars: मारुति सुजुकी की एक हैचबैक कार 23 KMPH की हाई माइलेज देती है। बीते मार्च माह में बिक्री में इसने Creta और Punch को भी पीछे छोड़ दिया। अब कंपनी अपनी इस कार पर 65,000 तक का डिस्काउंट दे रही है। हम बात कर रहे हैं मारुति की सबसे फेमस हैचबैक कार Maruti […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 24, 2023 12:35
Share :
maruti cars, maruti swift, cars under 6 lakhs, cng cars, petrol cars, hatchback cars
maruti cars

Maruti Cars: मारुति सुजुकी की एक हैचबैक कार 23 KMPH की हाई माइलेज देती है। बीते मार्च माह में बिक्री में इसने Creta और Punch को भी पीछे छोड़ दिया। अब कंपनी अपनी इस कार पर 65,000 तक का डिस्काउंट दे रही है। हम बात कर रहे हैं मारुति की सबसे फेमस हैचबैक कार Maruti Swift की।

2023 में बिक्री में इजाफा

हाल ही में कंपनी ने इसका सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया है। जिसके बाद इसकी लंबी वेटिंग चल रही है। बावजूद इसके लोग डीलरशिप पर लाइन लगाकर इसे खरीद रहें हैं। जानकारी के मुताबिक मार्च 2023 में Swift की 17,559 यूनिट्स बिकीं। इससे पहले मार्च 2022 में कंपनी ने Swift की 13,623 यूनिट्स की बिक्री की थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी ने खरीदी Toyota Vellfire तो डांस क्वीन माधुरी दीक्षित घर ले आईं Porsche 911, जानें कीमत

maruti swift

maruti swift

Tata Punch की 10,894 यूनिट बेची गई

मार्च 2023 में Maruti Suzuki WagonR के 17,305, Maruti Suzuki Brezza के 16,227 और Maruti Suzuki Baleno के 16,168 यूनिट्स की बिक्री की गई। इसी तरह Hyundai Creta की 14,026 और Maruti Suzuki Dzire की 13,394, Maruti Suzuki Eeco 11,995, Tata Punch 10,894 और Maruti Suzuki Grand Vitara के 10,045 यूनिट बेची गई।

---विज्ञापन---

पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट बाजार में उपलब्ध 

Maruti Suzuki Swift शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम पर मिलती है। इसमें 1197 cc का इंजन है। इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। Maruti की यह कार 88.5 Bhp तक पावर जेनरेट करती है और इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग, ADAS सिस्टम है जो स्पीड अधिक होने, कार से अधिक नजदीक किसी के होने पर अलर्ट जारी करती है। इसमें 318 L का बड़ा बूट स्पेस है।

और पढ़िए – गर्मियों में चलती कार के टायर क्यों फटते हैं?, कौन सी हवा भरवाएं Nitrogen या Normal, जानें कार केयर टिप्स

आएगा अपडेट वर्जन

कंपनी Maruti Swift का fourth-generation लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह hybrid कार होगी। इसमें Dual Jet petrol engine मिलेगा। जो 113 Nm की टॉर्क जेनरेट करेगा। कार को 5-speed मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन में बनाया जा रहा है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, cruise control, auto AC, connected car tech जैसे आधुनिक फीचर्स होंगे। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

ग्राहकों को मिल रहा बंपर डिस्काउंट 

कार पर 65,000 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है। LXi और AMT पर 45,000 का डिस्काउंट है। इसमें 10,000 कैश डिस्काउंट, 15,000 कॉर्पोरेट, 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस है। CNG वेरिएंट पर 10,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 20, 2023 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें