---विज्ञापन---

5.99 लाख में मिलती है ये 7 Seater Car, 19 kmpl की माइलेज और धांसू फीचर्स

ये फैमिली कार है, जिसमें 19 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। कार में कम्फर्टेबल राइड के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और सीट बेल्ट रिमांइडर का फीचर मिलता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 21, 2024 14:54
Share :
Renault Triber
Renault Triber

7 Seater Cars under 8 lakhs: कार मार्केट में सस्ती 7 Seater Cars की हाई डिमांड रहती है। ये मल्टी पर्पज कार होती हैं, जो सात लोगों के साथ ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकती हैं। बाजार में ऐसी ही एक कार है जिसका बेस मॉडल 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है, जिससे लंबी दूरी के सफर में ड्राइव करने में मैनुअल के मुकाबले कम थकान होती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Renault Triber की।

 

---विज्ञापन---
Renault Triber 
Car Specifications
Price
Rs. 5.99 Lakh onwards
Mileage 18.2 to 19 kmpl
Engine 999 cc
Safety
4 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 7 Seater

 

Renault Triber में यंगस्टर्स के लिए मिलते हैं 9 कलर ऑप्शन

ये न्यू जनरेशन कार है, जिसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम, इंटीरियर में डुअल कलर के साथ 9 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। कार में जबरदस्त पावर देने वाला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। ये सॉलिड इंजन 72bhp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 19kmpl की हाई माइलेज देती है। कार में हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ये कार 154 km/h की टॉप स्पीड देती है।

---विज्ञापन---

चार वेरिएंट और 182 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस

ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। Triber में चार वेरिएंट RXE, RXL, RXT और RXZ आते हैं। ऑन रोड प्राइस की बात करें तो कार का बेस मॉडल 7.29 लाख रुपये और टॉप मॉडल 10.84 लॉख रुपये में मिलता है। कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग दी गई है। कार में अलॉय व्हील और फ्रंट में ट्रेंडी ग्रिल मिलती है। कार में 182 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है, जिससे खराब रास्तों पर इसे चलाने में स्मूथ एक्सपीरियेंस मिलता है।

Renault Triber में ये फीचर्स भी

  • कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलती है, जो इसे स्टाइलिश लुक मिलती है।
  • कार आगे से देखने में बॉक्सी लुक देती है।
  • कार की रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलती है।
  • कार में ऑटो एसी और बड़ा लेग स्पेस मिलता है।
  • कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
  • ये कार वायरलेस चार्जर और पावर्ड ORVMs के साथ आती है।

 

Maruti Suzuki Ertiga 
Key Specification
Fuel Type Petrol
Engine 1462 cc
Transmission
Manual and Automatic (TC)
Mileage
20.3 to 20.51 kmpl
Power
102 bhp @ 6000 rpm
Torque
136.8 Nm @ 4400 rpm

Renault Triber का इस कार से है मुकाबला 

Renault Triber अपने सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga से कम्पीट करती है। Maruti Ertiga की बात करें तो ये कार शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में 7 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और 9 वेरिएंट अवेलेबल हैं। मारुति की ये सात सीटर कार है, जो पेट्रोल पर 20.3 kmpl और सीएनजी पर 26.11 km/kg की माइलेज देती है।

Maruti Ertiga के ये फीचर्स भी जानें..

  • कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स है, ये 170 kmph की टॉप स्पीड देती है।
  • कार में 1462 cc का इंजन है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन हैं।
  • इस कार में प्रोजेक्टर के साथ ऑटो हेडलैंप दिया गया है, जो इसे फ्रंट से हाई क्लास लुक देता है।
  • कार में रियर सीट की एसी वेंट, पावर विंडो और कम्फर्टेबल हेड स्पेस मिलता है।
  • कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।

ये भी पढ़ें: 9 लाख से कम कीमत में मिल रही ये न्यू जनरेशन CNG कार , 27 की माइलेज और शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: 6.29 लाख में मिल रही ये 5 Seater सेडान कार, 28 की माइलेज और तगड़े सेफ्टी फीचर्स

ये भी पढ़ें: Nissan X-Trail को टक्कर देगी Mahindra की ये 7 Seater SUV, 4×4 ड्राइव और 14 लाख से कम कीमत

ये भी पढ़ें: Tata Curvv में ऐसा क्या? Nexon के होते हुए क्यों खरीदें ये महंगी कार? 5 पॉइंट में समझें सब कुछ…

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 21, 2024 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें