---विज्ञापन---

9 लाख से कम कीमत में मिल रही ये न्यू जनरेशन CNG कार , 27 की माइलेज और शानदार फीचर्स

Hyundai की इस कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम दिया गया है। कार में सीएनजी के दो सिलेंडर आते हैं, जिससे इसमें सामान रखने के लिए 300 लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस मिलता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 20, 2024 16:40
Share :
Hyundai Exter CNG price, Tata Punch CNG price, CNG cars, cars under 10 lakh, Hyundai Exter features,
Hyundai Exter

Hyundai Exter CNG VS Tata Punch CNG details in hindi: बाजार में किफायती कीमत पर मिलने वाली सीएनजी गाड़ियों की हाई डिमांड है। सीएनजी की ये गाड़ियां पेट्रोल इंजन के मुकाबले बेहतर रनिंग कॉस्ट देती हैं। इसी सेगमेंट में दो सस्ती सीएनजी कार हैं Hyundai Exter और Tata Punch. साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में अपनी Exter का Twin सीएनजी सिलेंडर वेरिएंट लॉन्च किया है। वहीं, टाटा का दावा है कि उसकी Punch CNG पर 26.99 km/kg की माइलेज देती है। बीते दिनों इसका अपडेट वेरिएंट पेश किया गया है।

 

---विज्ञापन---
EXTER Specifications
Engine
1197 cc, 4 Cylinders
Max Power
68 bhp @ 6000 rpm
Max Torque
95.2 Nm @ 4000 rpm
Mileage 27.1 kmpl
Driving Range 1626 km
Drivetrain FWD
Transmission
Manual – 5 Gears
Electric Motor No
Length 3815 mm
Width 1710 mm
Height 1631 mm
Wheelbase 2450 mm
Ground Clearance 185 mm

 

Exter में मिलते हैं एडवांस सेफ्टी फीचर्स

ये पांच सीटर हाई क्लास कार है, इसमें सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) का फीचर्स मिलेगा। ये फीचर सेंसर से चलता है और चारों टायरों से जुड़ा रहता है। ESC कार मोड़ते हुए अचानक ब्रेक लगाने पर ये उसे कंट्रोल करने मे मदद करता है। इस कार में 30-30 किलो के दो सीएनजी सिलेंडर दिए गए हैं, कार के बूट स्पेस में सामान रखने के लिए 300 लीटर से ज्यादा का स्पेस मिलता है। ये कार दमदार 1.2 लीटर के पावर इंजन के साथ आती है। हाई माइलेज के लिए इस कार में 69 PS की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कार में चार कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं, ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ ऑफर की जा रही है। कार का बेस वेरिंएट 8.50 लाख रुपये एक्स शोरूम पर मिलता है।

---विज्ञापन---

Hyundai Exter में ये फीचर्स मिलते हैं

  • कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलती है।
  • ये कार रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज के साथ आती है।
  • कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम दिया गया है।
  • हुंडई की इस कार में ऑटो एसी और पावर स्टीयरिंग मिलता है।
Tata Punch 
Key Specification
Fuel Type Petrol
Engine 1199 cc
Transmission
Manual & Automatic (AMT)
Mileage
18.8 to 20.09 kmpl
Power
87 bhp @ 6000 rpm
Torque
115 Nm @ 3250 rpm

 

Tata Punch में 16 इंच के टायर साइज और जबरदस्त स्पीड

इस कार का सीएनजी वर्जन 8.24 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है। पंच में 1199cc का धांसू इंजन मिलता है, कार में हाई पिकअप के लिए 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कंपनी का दावा है कि यह कार CNG पर 26.99 km/kg की माइलेज देती है। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

Tata Punch के बारे में ये भी जानें

  • ये कार डुअल कलर ऑप्शन में आती है, इसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • कार का बेस मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है।
  • इस कार में 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है, ये कार जिससे टूटी सड़कों पर स्मूथ राइड देती है।
  • कार का ईवी वेरिएंट 11.66 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है।
  • कार में पावर विंडो और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
  • कार को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

Tata Punch में ये फीचर्स भी….

  • इस कार में दो ड्राइविंग मोड सिटी और ईको मिलते हैं।
  • कार में 16 इंच के टायर साइज हैं, जो इसे हाई एंड लुक देते हैं।
  • कार में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक का भी ऑप्शन मिलता है।
  • कार में डुअल टोन कलर ऑप्शन अवेलेबल है।

ये भी पढ़ें: 6.29 लाख में मिल रही ये 5 Seater सेडान कार, 28 की माइलेज और तगड़े सेफ्टी फीचर्स

ये भी पढ़ें: 5.99 लाख में मिल रही ये 5 Seater Car, 19 kmpl की माइलेज और शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: Nissan X-Trail को टक्कर देगी Mahindra की ये 7 Seater SUV, 4×4 ड्राइव और 14 लाख से कम कीमत

ये भी पढ़ें: Tata Curvv में ऐसा क्या? Nexon के होते हुए क्यों खरीदें ये महंगी कार? 5 पॉइंट में समझें सब कुछ…

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 20, 2024 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें