---विज्ञापन---

यह कार देती है 22.3 kmpl की माइलेज, कीमत है 5 लाख से कम और उस पर भी 57000 का डिस्काउंट, इससे ज्यादा और क्या चाहिए

Renault News: कार खरीदते हुए हम सबसे पहले उसकी कीमत और फिर दूसरी बात उसकी माइलेज पूछते हैं। Renault की इस सेगमेंट में सबसे अधिक धाकड़ कार है Renault Kwid.इस बेहद क्यूट कार पर कंपनी 30 मई तक 57000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन रीनॉल्ट क्विड […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 17, 2023 13:55
Share :
Renault Kwid price, Renault Kwid mileage, auto news
फाइल फोटो

Renault News: कार खरीदते हुए हम सबसे पहले उसकी कीमत और फिर दूसरी बात उसकी माइलेज पूछते हैं। Renault की इस सेगमेंट में सबसे अधिक धाकड़ कार है Renault Kwid.इस बेहद क्यूट कार पर कंपनी 30 मई तक 57000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन

रीनॉल्ट क्विड में जानदार 999 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 67.06 Bhp तक पावर देता है। इतना ही नहीं इस कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन मिलता है। यह धांसू कार 22.3 kmpl तक माइलेज देती है। इसके अलावा यात्री सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

 

279 लीटर का बूट स्पेस मिलता

इस छोटी सी कार में 279 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह कार शुरूआती कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये एक्स शोरूम तक बाजार में मिलती है। कार में पांच वेरिएंट RXE, RXL, RXL (O), RXT और Climber मिलते हैं।

छह मोनोटोन और दो ड्यूल टोन शेड्स

कार में छह मोनोटोन और दो ड्यूल टोन शेड्स मिलते हैं। कार का दमदार इंजन 91 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। मार में Android Auto और Apple CarPlay दिया गया है। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

14-इंच के टायर मिलते हैं

कार में 14-इंच के काले पहिए, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम भी हैं। सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलता है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: May 17, 2023 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें