Pakistan: हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हमसे कई मायनों में एक जैसा है। लेकिन यहां एक चीज जो भारत से ऊंचे दामों पर मिलती है वह है चार पहिया गाड़ियां। इंडिया में जो Alto शुरुआती कीमत 4 लाख एक्स शोरूम में मिलती है वह पाकिस्तान में शुरुआती कीमत 22 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है।
पाकिस्तान के वेरिएंट में दम नहीं
पाकिस्तान में इस कार के दाम ऊंचे होने के बावजूद इसमें मिलने वाले फीचर्स इंडिया से कमत्तर हैं। पाकिस्तान में इस कार का केवल पेट्रोल वर्जन मिलता है जबकि इंडिया में इसका सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन मिलते हैं। पाकिस्तान में यह कार पेट्रोल पर 18 kmpl की माइलेज देती हैं। भारत में इस कार में धाकड़ 22 kmpl की हाई माइलेज मिलते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
केवल 658 cc का पेट्रोल इंजन
इतना ही नहीं पाकिस्तान में इस कार में केवल 658 cc का पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है। जबकि इंडिया में इसमें 998 सीसी का दमदार इंजन ऑफर किया जा रहा है। पाकिस्तान में मिलने वाली Suzuki Alto 2023 में कलर डोर मिरर और हैंडल केवल VXL वेरिएंट में आते हैं।
कार और बाइक प्लांट बंद
इससे पहले आयात प्रतिबंधों का हवाला देते हुए पाकिस्तान सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड ने 22 जून से 8 जुलाई तक पाकिस्तान में अपने कार और बाइक प्लांट बंद रखे थे। बीते माह साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने पाकिस्तान में अपने चार डीलरशिप किआ मोटर्स हन्ना लेक, क्वेटा, किआ मोटर्स चेनाब, गुजरात, किआ मोटर्स अवेन्यू, डेरा गाज़ी ख़ान और किआ मोटर्स गेटवे, मर्दान को बंद कर दिया है।
लोग बाइक या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के मुकाबले पाकिस्तान में कार का इस्तेमाल कम लोग करते हैं। बिगड़ी आर्थिक हालत और गरीबी के कारण अधिकांश लोग बाइक या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते हैं। जीटेक हिंदी की एक रिपोर्ट के पाकिस्तान में बिकने वाली टॉप 1 कार मारुति सुजुकी की अल्टो कार है।
66427 यूनिट्स की बिक्री हुई
साल 2022 में अल्टो की कुल करीब 66427 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस कार पर कई माह की वेटिंग हैं। बता दें पाकिस्तान खतरनाक महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। जिससे उसकी हालत खस्ता है।