TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Ola स्कूटर की कीमत घटी, 34 लीटर के बूट स्पेस के साथ है 151km की रेंज

Ola S1 X+ यह न्यू जनरेशन ईवी स्कूटर है। नई कीमत दिसंबर 2023 के लिए हुई सभी बुकिंग पर लागू होगी।

Ola S1 X+
Ola S1 X+: ओला ने अपने स्मार्ट ईवी स्कूटर Ola S1 X+ की कीमतों में 20000 रुपये की कटौती की है। यह स्कूटर अब कीमत घटने के बाद 89999 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगा। दिसंबर 2023 में बुक सभी यूनिट्स पर यह नई कीमत लागू होगी। यह कंपनी का हाई स्पीड स्कूटर है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 151km तक चलता है। इस न्यू जनरेशन स्कूटर में LCD डिस्प्ले और TFT स्क्रीन के साथ आरामदायक पकड़ वाला हैंडल बार मिलता है। नीचे वीडियो में क्लिक कर देखें Ola S1 X+

34 लीटर बूट स्पेस

ओला का यह स्कूटर 34 लीटर बूट स्पेस के साथ आता है। स्कूटर में 3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसमें नॉर्मल, स्पोर्ट्स और ईको तीन मोड़ मिलते हैं। यह फ्यूचरिस्टिक स्कूटर है, जो 6 kW की मोटर पावर  के साथ ऑफर किया जा रहा है। Ola S1 X+ की टॉप स्पीड 90kmph  है। इस स्कूटर के आगे डिस्क और पीछे रियर ब्रेक दिए गए हैं, जो सड़क पर सेफ्टी प्रदान करते हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील मिलते हैं।

महज 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड

Ola Electric S1 X + 7.4 घंटे में फुल चार्ज होता है। स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है। ओला के इस स्कूटर में मोबाइल कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर मिलता है। इसके अलावा स्कूटर में जियो फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट और लो बैटरी अलर्ट का फीचर मिलता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो महज 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। इस स्कूटर में आरामदायक सिंगल सटी के साथ बड़ी हेडलाइट दी गई हैं।

फ्रंट टायर पर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन

स्कूटर में सभी एलईडी लाइट मिलती है। Ola Electric S1 X + के फ्रंट टायर पर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक सस्पेंशन मिलता है, यह सस्पेंशन खराब रास्तों पर कम्फर्ट राइड देता है। इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---