होली के अवसर पर Ola इलेक्ट्रिक ने अपने ग्राहकों के लिए फ़्लैश सेल शुरू की है जो 17 मार्च तक ही चलेगी। इस सेल में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर काफी बड़ा डिस्काउंट दे रही है। होली फ़्लैश सेल में S1 Air रेंज में पर 26,750 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि S1 X+ (Gen 2) पर 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा S1 रेंज के बाकी स्कूटरों पर 25,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप बजी OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इन स्कूटरों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं..
यह भी पढ़ें: खराब सड़कों के लिये ये हैं सबसे दमदार बाइक्स, कीमत 45990 से शुरू
नए ग्राहकों के लिए OLA ने एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी दिए हैं… S1 Gen 2 स्कूटर पर 10,500 रुपये तक के फायदे मिलेंगे, साथ ही 29999 रुपये की कीमत वाला एक साल का फ्री OS+ बी मिलेगा। एक्सटेंडेड वारंटी जिसकी कीमत 14,999 है वो आपको ऑफर के तहत 7,499 रुपये में मिलेगी।
ऑफर का फायदा उठाने के लिए अपने नजदीकी OLA डीलर से संपर्क करें…कंपनी को उम्मीद है इसं डिस्काउंट की मदद से बिक्री को बूस्ट मिलेगा और बिक्री बेहतर होगी। खैर इस बात का पता जल्द ही चला जाएगा।
OLA की बिक्री 75% गिरी
दरअसल कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए इतने बड़े ऑफर दे रही है। आपको बता दें कि पिछले महीने कंपनी की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। फरवरी में OLA, वाहनों की बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर आ गई है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 8647 यूनिट की बिक्री की थी जबकि पिछले साल की सामान्य अवधि में यह आंकड़ा 34,063 यूनिट की बिक्री का था।
इस बार कंपनी ने 25,416 कम स्कूटर बेचे हैं जिसकी वजह से सेल 75 % गिरी है। खराब प्रोडक्ट और सर्विस की वजह से OLA की बिक्री गिरी है। OLA S1 रेंज की कीमत 69,999 रुपये से लेकर 1,79,999 रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़ें: पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली ये हैं देश की सबसे सस्ती SUVs, जानें फीचर्स