---विज्ञापन---

ऑटो

अक्टूबर 2025 में गाड़ियों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री: सबसे ज्यादा खरीदी गई TATA की ये कार, जानें कौन-सी कंपनी टॉप पर?

त्योहारी सीजन में भारतीय कार बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है। अक्टूबर 2025 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 10.74% बढ़कर 5.49 लाख यूनिट पहुंची, जिसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने शानदार प्रदर्शन किया.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 1, 2025 13:13
अक्टूबर में बंपर कार सेल्स.
अक्टूबर में बंपर कार सेल्स. (Photo Generated by Gemini AI For reference only)

October 2025 Car Sales: भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अक्टूबर 2025 बेहद शानदार साबित हुआ. त्योहारी सीजन की वजह से कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इस महीने पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicle) की कुल बिक्री 5.49 लाख यूनिट तक पहुंच गई, जो पिछले साल अक्टूबर की तुलना में करीब 10.74% ज्यादा है. कंपनियों ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन में भी तेजी लाई.

मारुति सुजुकी ने फिर दिखाया दम

भारतीय कार बाजार की बादशाह Maruti Suzuki ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा. कंपनी ने अक्टूबर 2025 में 2,38,515 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, जो इस वित्त वर्ष का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा. Baleno, Fronx और Brezza जैसे मॉडल्स ने कंपनी की बिक्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. साल-दर-साल (YoY) के आधार पर मारुति की बिक्री में 17.4% की वृद्धि हुई है. कंपनी ने इस तिमाही में 1.10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचकर नया रिकॉर्ड बनाया.

---विज्ञापन---

टाटा मोटर्स ने भी मचाई धूम

दूसरे स्थान पर रही Tata Motors, जिसने अक्टूबर में 73,877 यूनिट्स बेचीं. हाल के महीनों में टाटा ने महिंद्रा और ह्यूंडई दोनों को पीछे छोड़ दिया है. Nexon और Punch जैसे पॉपुलर मॉडल्स ने कंपनी के लिए बंपर सेल्स दीं. इसके अलावा, Tiago EV और Punch EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड ने भी कंपनी के आंकड़ों को मजबूत किया. नवरात्रि से दिवाली तक के समय में टाटा ने 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां डिस्पैच कीं जो पिछले साल की तुलना में 33% की ग्रोथ को दर्शाता है.

सबसे ज्यादा खरीदी गई Tata Nexon

टाटा की Nexon SUV ने इस त्योहारी सीजन में बिक्री का झंडा गाड़ दिया. अकेले इस मॉडल की 38,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 73% ज्यादा हैं. Nexon की पॉपुलैरिटी ने टाटा को भारतीय बाजार में मजबूत स्थिति दिलाई है.

---विज्ञापन---

महिंद्रा की SUV रेंज ने दिलाया तीसरा स्थान

तीसरे नंबर पर रही Mahindra, जिसने अक्टूबर में 66,467 यूनिट्स बेचीं. पिछले साल की तुलना में कंपनी की बिक्री में 6.21% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. Mahindra के पास एक मजबूत SUV लाइनअप है- जिसमें Scorpio, Bolero, XUV700, XUV3XO और Thar जैसे मॉडल्स शामिल हैं- जिन्होंने त्योहारी सीजन में कंपनी के लिए शानदार परफॉर्मेंस किया.

ह्यूंडई और टोयोटा का प्रदर्शन मिला-जुला रहा

चौथे स्थान पर रही Hyundai, जिसकी कुल बिक्री 65,045 यूनिट्स रही. हालांकि, यह पिछले साल के मुकाबले 7.3% की गिरावट दिखाती है. दूसरी ओर, Toyota ने इस महीने में 33,503 यूनिट्स बेचकर अच्छा प्रदर्शन किया. कंपनी की बिक्री में 14% की साल-दर-साल वृद्धि हुई, जो यह दिखाता है कि Toyota की नई रणनीति भारतीय बाजार में असर दिखा रही है.

भारत में यात्री वाहनों की बिक्री- अक्टूबर 2025 vs अक्टूबर 2024

रैंककंपनीअक्टूबर 2025 सेल्स अक्टूबर 2024 सेल्स बदलाव%
1Maruti Suzuki238,515203,19017.40%
2Tata Motors73,87765,83812.22%
3Mahindra66,46762,5866.21%
4Hyundai65,04570,171-7.30%
5Toyota33,50329,37814.00%
6Kia32,73629,7889.90%
7Skoda-VW12,0548,98734.10%
8Honda Cars7,1687,386-3.00%
9JSW MG5,7535,904-2.56%
10Renault5,0414,47612.60%
11Nissan2,5482,709-5.90%
12BYD56039940.40%
13बाकी5,8164,99816.40%
कुल549,083495,81010.74%

रिकॉर्ड तोड़ अक्टूबर

त्योहारी सीजन ने भारतीय कार बाजार में नई ऊर्जा भर दी है. Maruti Suzuki, Tata Motors और Mahindra जैसी कंपनियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. बढ़ती मांग और नए मॉडल्स की लॉन्चिंग के चलते नवंबर और दिसंबर में भी बिक्री के मजबूत रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- अब तुरंत ब्लॉक नहीं होगा FASTag, सरकार ने आसान की FASTag KYV प्रोसेस, जानें हर डिटेल

First published on: Nov 01, 2025 12:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.