Nissan X-Trail launch: हाल ही में निसान ने अपनी प्रीमियम एसयूवी X-Trail से पर्दा उठाया। इस बार यह SUV पूरी तरह से बदल चुकी है। इसमें कई बड़े बदलाव किये गये हैं। 4th जनरेशन निसान एक्स-ट्रेल को CMF-C प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह 3rd Row के साथ आएगी और इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह मिलेगी। निसान ने बाताया कि एक अगस्त को इसे लॉन्च कर दिया जायेगा। आइये जानते हैं आपके लिए इस नई SUV में क्या कुछ खास और नए देखने को मिलने वाला है।
डिजाइन और फील
Nissan की नई X-Trail का डिजाइन इस बार काफी आकर्षित करता है। इसमें डार्क क्रोम ग्रिल, LED DRL, स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, LED टेललैंप और नए डायमंड कट अलॉय व्हील्स न सिर्फ फ्रेश लुक देते हैं बल्कि इसे बोल्ड भी बनाये हैं। 4 मीटर से ज्यादा लम्बी इस एसयूवी के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4680mm, चौड़ाई 1840mm, ऊंचाई 1725mm, व्हीलबेस 2705mm और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है।
Nissan X-Trail में फीचर्स
Nissan की नई X-Trail में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज की सुविधा भी मिलेगी।
Coming soon. The globally renowned SUV. Keep watching this space for more updates.#NissanIndia #Nissan #NewCar #Launch #ComingSoon #Outdo #Xtrail #SUV pic.twitter.com/1Vp0SX7CD3
---विज्ञापन---— Nissan India (@Nissan_India) July 11, 2024
इंजन और पावर
परफॉरमेंस के लिए नई X-Trail में 1.5 लिटर का 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। यह इंजन 163hp की पावर और 300Nm का टॉर्क देगा। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटो वाइपर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो वाइपर्स, हिल स्टार्ट असिस्ट और फ्रंट पार्किंग सेंसर दिया गया है।
हिट होगी या फ्लॉप ?
निसान की नई X-Trail को कम्प्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के तौर पर बेचा जाएगा। अब ऐसे में इसकी कीमत ज्यादा होगी ये तो तय है। हमें उम्मीद है कि X-Trail की एक्स-शोरूम कीमत 40-50 लाख रुपये के आस-पास आ सकती है। भारत में इसं SUV का सीधा मुकाबला Jeep Meridian से होगा जिसकी कीमत 29.49 लाख रुपये से लेकर 39.83 लाख रुपये तक है। जबकि Skoda Kodiaq की कीमत 39.99 लाख रुपये है।
अब मान लीजिये अगर नई X-Trail इतनी कीमत 40 लाख रुपये के आस-पास भी जाती है तब भी इस SUV में ऐसी कोई खास वजह नही है जिसके लिए इतना पैसा खर्च किया जायेगा। क्योंकि जो फीचर्स इसमें दिए जा रहे हैं वो सभी इसी सेगमेंट की कम कीमत वाली अन्य SUVs में भी मिल रहे हैं। दूसरी बात यह एक CBU मॉडल होगा, जिसकी वजह से भी ग्राहक ऐसी गाड़ियों से दूरी बनाना पसंद करते हैं।
Toyota Fortuner से मुकाबला होगा
निसान की नई X-Trail का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से होगा। फ़ॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये से लेकर 51.44लाख रुपये तक जाती है। इस SUV में 2755 cc का इजन लगा है जोकि वाकई पावरफुल है। एक लीटर में यह 14.4 km की माइलेज देती है। फ़ॉर्च्यूनर को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलें। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है।
Toyota Fortuner
|
Car Specifications |
Price |
Rs. 33.43 Lakh ex-show room
|
Mileage | 10 to 14.4 kmpl |
Engine |
2694 cc & 2755 cc
|
Safety | 5 Star (ANCAP) |
Fuel Type | Petrol & Diesel |
Transmission |
Manual & Automatic
|
Seating Capacity | 7 Seater |
यह भी पढ़ें: पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना कहीं पड़ न जाये महंगा! ये 6 बातें कभी न भूलें