---विज्ञापन---

ऑटो

6 महीने में बिकी सिर्फ 18 कारें, कंपनी को हुई टेंशन, क्या बंद होगी बिक्री?

निसान X-TRAIL की की बिक्री लगातार गिर रही है बीत 6 महीने में इसकी केवल 18 यूनिट ही बिकी हैं। वहीं पिछले महीने इस गाड़ी की 15 यूनिट्स की बिक्री हुई। उससे पहले जनवरी और फरवरी में एक भी गाड़ी नहीं बिकी।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 21, 2025 13:34

भारत में निसान के लिए कारें बेचना अब मुश्किल होता जा रहा है। इस समय कंपनी के पास Magnite और X-TRAIL की बिक्री करती है। लेकिन कंपनी की X-TRAIL  की बिक्री लगातार गिर रही है। किसी महीने एक यूनिट तो किसी महीने खाता ही नहीं खुला। कंपनी की मैग्नाइट SUV अभी तक बेहतर परफॉरमेंस कर रही है। लेकिन X-TRAIL का हाल बेहद खराब रहा। पिछले 6 महीने में इस एसयूवी की सिर्फ बिकी 18 यूनिट्स की ही बिक्री हुई। आइये जानते हैं पिछले 6 महीने में कैसा रहा X-TRAIL का हाल…

महीना बिक्री संख्या
अक्टूबर 202 2
नवंबर 2024 0
दिसंबर 2024 1
जनवरी 2025 0
फरवरी 2025 0
मार्च 2025 15

बिक्री में X-TRAIL की हालत हुई खराब

निसान X-TRAIL की की बिक्री लगातार गिर रही है बीत 6 महीने में इसकी केवल 18 यूनिट ही बिकी हैं। वहीं पिछले महीने इस गाड़ी की 15 यूनिट्स की बिक्री हुई। उससे पहले  जनवरी और फरवरी में एक भी गाड़ी नहीं बिकी। विस्तार से बात करें तो अक्टूबर 2024 में कंपनी ने Kicks की सिर्फ 2 यूनिट्स,  नवंबर 2024 में जीरो यूनिट, दिसंबर 2024 में 1 यूनिट, जनवरी और  फरवरी 2025 में एक भी यूनिट नहीं बिकी और मार्च में 15 यूनिट्स की बिक्री हुई।

---विज्ञापन---

खराब बिक्री कंपनी के लिए चिंता का विषय बन रहा है। जानकारों की मानें तो गिरती बिक्री के चलते कंपनी इसे बंद भी कर सकती है। मार्च में  एक्स-ट्रेल ठीक ठीक बिक्री जरूर है और ऐसे में कंपनी को उम्मीद है की अप्रैल में भी बेहतर नंबर्स मिल सकते हैं। वहीं मैग्नाइट SUV भी लगातार ग्राहकों को पसंद आ रही है।

X-TRAIL एक 7 सीटर SUV है। इसमें स्पेस अच्छा मिल जाता है।  इस कार की लंबाई 4680mm की है। कार की चौड़ाई 1840mm और हाइट 1725mm की है, ये कार फ्रंट से दिखने में मस्कुलर लुक देती है। कार में 2705mm का लंबा व्हीलबेस है जिससे ये लग्जरी लुक्स देती है। इसमें 2.4 लीटर का हाई पावर डीजल इंजन मिलता है। कार में हाई पिकअप के लिए 150 PS की पावर और 343 Nm का पीक टॉर्क दिया गया है। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए गए हैं। यह कार डुअल टोन कलर ऑप्शन में आती है। कार में एलईडी हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट मिलती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49.92 लाख रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब फ्री में होगी कार के AC की सर्विस! इस कंपनी ने शुरू किया सर्विस कैंप, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

First published on: Apr 21, 2025 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें