---विज्ञापन---

Nexon से लेकर Scorpio, चट्टान जैसी मजबूत हैं ये SUV, कीमत 7.99 लाख से शुरू

Safest SUVs: इस समय देश में SUVs का क्रेज खूब है। आजकल कॉम्पैक्ट SUV से लेकर मिड साइड SUV भी 5 स्टार रेटिंग के साथ आने लगी हैं। यहां हम आपको 3 ऐसी दमदार SUV के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो सेफ्टी के मामले में चट्टान जैसी मजबूत हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 28, 2024 14:13
Share :

Safest SUVs with 5 star rating: एक नई कार खरीदते समय ग्राहक अब सेफ्टी पर भी फोकस करते हैं। गाड़ी की मजबूत बॉडी से लेकर उसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स पर गौर किया जाता है। कार कंपनियां  भी इस बात को समझती हैं और हर कार को बेहतर बनाने का प्रयास करती हैं। इस समय देश में SUVs का क्रेज खूब है। आजकल कॉम्पैक्ट SUV से लेकर मिड साइड SUV भी 5 स्टार रेटिंग के साथ आने लगी हैं। यहां हम आपको 3 ऐसी दमदार SUV के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो सेफ्टी के मामले में चट्टान जैसी मजबूत हैं..

---विज्ञापन---

Tata Nexon

  • Rating: 5 स्टार रेटिंग
  • कीमत: 7.99 लाख रुपये से शुरू

Tata Nexon इस समय देश की भरोसेमंद कॉम्पैक्ट SUV है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। यह पेट्रोल और डीजल इंजन में आपको मिलेगी। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में Tata Nexon को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे 34 में से 32.22 अंक हासिल हुए हैं। सेफ्टी के मामले में यह काफी बेहतर SUV है। इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है और 5 लोगों के बैठने की इसमें जगह है। पेट्रोल, डीजल, CNG और EV ऑप्शन में यह गाड़ी आपको मिलेगी। सेफ्टी के लिए इसमें  एंटी लॉकब्रेकिंग सिस्टम से लेकर 6 एयर बैग्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---

Mahindra Scorpio N

  • Rating: 5 स्टार रेटिंग
  • कीमत: 13.60 लाख रुपये से शुरू

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N उन लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की है जो गाड़ी से लम्बी यात्रा करते हैं।  स्कॉर्पियो ड्राइव करते हुए आउट साइड विजिबिलिटी काफी अच्छी रहती है। इसमें सिटिंग पोजीशन हाई मिलती है। ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसने 34 में से 29.25 अंक प्राप्त किये हैं। इस समय यह गाड़ी टॉप 10 बेस्ट सेलिंग मॉडल में शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें  एंटी लॉकब्रेकिंग सिस्टम से लेकर 6 एयर बैग्स मिलते हैं। Scorpio N की कीमत 13.60 लाख रुपये से शुरू होती है।

Tata Safari

  • Rating: 5 स्टार रेटिंग
  • कीमत: 16.19 लाख रुपये से शुरू

टाटा सफारी एक दमदार SUV है और इसकी परफॉरमेंस आप हाईवे पर महसूस कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें  एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर 6 एयर बैग्स मिलते हैं। सफारी के डिजाइन में इंटरनल झलक नज़र आती है। ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे 34 में से 33.05 अंक मिले हैं। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें स्पेस काफी अच्छा है। सिटी और हाईवे पर यह काफी बेहतर है। यह एक सॉलिड SUV है पर इसकी परफॉरमेंस बहुत बेहतर नहीं है। कीमत की बात करें तो 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें:  Nexon-Brezza को टक्कर देगी Kia की नई कार Syros, लॉन्चिंग डेट और कीमत देखें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 28, 2024 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें