---विज्ञापन---

ऑटो

लेवल 2 ADAS से बढ़ेगी नई MG Windsor PRO की सेफ्टी, 6 मई को होगा कीमत का खुलासा

नई MG Windsor PRO भारत में 6 मई को लॉन्च होने जा रही है। सेफ्टी के लिए इसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं रहने वाली। इस बार इस कार में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इसमें बड़ी बैटरी पैक मिलेगा जो ज्यादा रेंज ऑफर करेगा।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 5, 2025 11:23

JSW MG Motor की Windsor EV अपने सेगमेंट की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार है जिसमें बिक्री में सबको पीछे छोड़ दिया है। यह एक फॉर मनी कार है। इसमें कमाल का स्पेस मिलता है और सीटें बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट देती हैं। 6 मई को नई MG Windsor PRO लॉन्च होने जा रही है और इस बार इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इसमें बड़ी बैटरी पैक मिलेगा जो ज्यादा रेंज ऑफर करेगा। इसके अलावा इस कार में सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS को शामिल किया जाएगा जो 12 मेजर सेफ्टी फीचर्स से लैस है। कंपनी का दावा है इससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस ना सिर्फ बेहतर होगा बल्कि ड्राइव के दौरान सेफ्टी भी काफी अच्छी मिलेगी।

Windsor Pro EV ऐसे लोगों को टारगेट करेगी जो लम्बी यात्रा करना पसंद करते हैं, जबकि मौजूदा मॉडल सिटी ड्राइव के लिए अभी भी परफेक्ट है। इसमें हटकर डिजाइन मिलता है साथ ही स्पेस और फीचर्स की इसमें कमी नहीं है। यह पहली ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसमें बिजनेस क्लास जैसा केबिन और स्पेस मिलता है। हर महीने इसकी बिक्री शानदार हो रही है। यह बैटरी के साथ और बिना बैटरी ऑप्शन में मौजूद है।

---विज्ञापन---

नई Windsor PRO में ग्राहकों  की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।  इसमें G-Jio इनोवेटिव कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म का अपग्रेड मिलेगा, जिसमें 100+ AI-पावर्ड वॉयस कमांड्स और रियल-टाइम नेविगेशन होगा। सेफ्टी के लिए इस EV में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, और ESC जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

---विज्ञापन---

नई Windsor PRO में पहले से ज्यादा प्रीमियम केबिन दिया जा सकता है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, अपग्रेडेड 15.6-इंच ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले होगा।  रियर सीट्स का रिक्लाइन फीचर और 604-लीटर बूट स्पेस भी दिया जाएगा। इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी फीचर्स को भी जगह मिलेगी।

Windsor PRO में मौजूदा मॉडल से बड़ी बैटरी मिलेगी। इसमें 50 kWh या 55 kWh बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकता है, जो फुल चार्ज होने के बाद 450-500 किमी तक का रेंज दे सकता है। जो लोग लंबी दूरी तय करते हैं उनके लिए यह मॉडल काफी खास हो सकता है। MG Windsor PRO की अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

यह भी पढ़ें: टाटा ने किया स्टॉक क्लियर! इन 4 इलेक्ट्रिक कारों पर दिया 1.70 लाख का डिस्काउंट

First published on: May 05, 2025 11:17 AM

संबंधित खबरें