New hyundai verna 2023: भारतीय बाजार में सोमवार को New Hyundai Verna का टीजर लॉन्च किया है। मई 2023 से यह कार बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल कंपनी मात्र 25 हजार में इसकी बुकिंग ले रही है।
नई ग्रिल ने लोगों का दिल जीता
सोमवार को कार का टीजर आउट होते ही लोग इसकी नई ग्रिल के दीवाने हो गए हैं। राइडर्स इसके बाजार में आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है। बता दें कार की अभी बाजार में शुरूआती कीमत Ex-Showroom Price Rs 11.28 लाख रुपये है। जिससे नई वर्जन की कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
और पढ़िए –Yamaha motor India: यामाहा ने लॉन्च की 4 बाइक, फीचर्स, डिजाइन पर लट्टू हुए युवा, जानें कीमत
🚨- New Gen Hyundai Verna bookings open for ₹25,000/-
– To be offered with 4 engine options including new 1.5-litre turbo
– All powertrains RDE compliant and E20 ready
– 4 variants – EX, S, SX, SX(O)
– 7 monotone & 2 dual colours including new brown@HyundaiIndia #HyundaiVerna pic.twitter.com/DWi0rS7guJ---विज्ञापन---— AARIZ RIZVI (@AarizRizvi) February 13, 2023
नई Verna केवल पेट्रोल में मिलेगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Verna केवल पेट्रोल में मिलेगी। नए वर्जन में एक डबल लेयर हेडलैंप सेट दिए गए हैं। पुरानी के मुकाबले नई कार में आगे का हिस्सा आकर्षक है जैसी विदेशी तर्ज पर ग्रिल के साथ बनाया गया है। इसमें कई कट और क्रीज हैं। नई Verna में फुल-चौड़ाई वाला हॉरिजॉन्टल लाइट बार है। इसमें LED डे-टाइम रनिंग लैंप दिए जा रहे हैं।
और पढ़िए –Joy Mihos Electric Scooter के कई हुए दीवाने! जानिए खासियत और कीमत
स्पोर्टियर नॉचबैक लुक
नई वरना स्पोर्टियर नॉचबैक लुक के साथ दिया गया है। नई वरना में उभरे हुए टेल-लैंप के साथ अनोखा लुक देने की कोशिश की गई है। टेल-लैंप में एलईडी लाइट बार हैं जो दूर से क्रिस्टल जैसे दिखते हैं। नई Hyundai Verna को
दो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। जो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो इंजन है। यह इंजन 160hp की क्षमता रखता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी कर सुविधा है। नई Verna EX, S, SX और SX(O) ट्रिम्स में आएगी।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें