MINI Cooper S Convertible: अगर आप ऐसी लग्जरी कार चाहते हैं जो स्टाइल, स्पीड और ओपन-रूफ ड्राइविंग का मजा एक साथ दे, तो MINI ने भारत में अपनी नई पेशकश लॉन्च कर दी है. MINI Cooper S Convertible अब भारतीय बाजार में एंट्री ले चुकी है. खास बात यह है कि यह देश की सबसे सस्ती कन्वर्टिबल कार बन गई है, जिसकी छत कुछ ही सेकंड में खुल जाती है और परफॉर्मेंस भी स्पोर्ट्स कार जैसी है.
भारत में लॉन्च और कीमत
MINI India ने Cooper S Convertible को 58.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. यह Cooper S हैचबैक का ड्रॉप-टॉप वर्जन है और बीते तीन महीनों में MINI का तीसरा लॉन्च है. इससे पहले कंपनी JCW All4 और Countryman SE All4 को पेश कर चुकी है. बता दें, लॉन्च के साथ ही शोरूम पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी तुरंत शुरू कर दी है.
डिजाइन में क्या है खास
दो दरवाजों वाली यह कन्वर्टिबल कार अपने क्लासिक MINI लुक को बरकरार रखती है. इसमें यूनियन जैक डिजाइन वाली टेल-लाइट्स, गोल हेडलाइट्स के साथ DRLs, फ्रंट ग्रिल पर लाल ‘S’ बैज और ऑक्टागोनल आउटलाइन मिलती है. पीछे का टेलगेट नीचे तक खुलता है और 80 किलो तक वजन संभाल सकता है, जिससे जरूरत पड़ने पर अस्थायी सीट जैसा इस्तेमाल भी हो सकता है. स्टैंडर्ड तौर पर इसमें 18-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
इंटीरियर और फीचर्स
केबिन में ब्लैक और बेज कलर की नई बुनी हुई डैशबोर्ड थीम दी गई है. इसमें 9.4-इंच का गोल OLED टचस्क्रीन मिलता है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसके अलावा हेड-अप डिस्प्ले, हारमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइट प्रोजेक्शन, रियर-व्यू कैमरा और ड्राइवर के लिए मसाज फंक्शन वाली पावर्ड फ्रंट सीटें भी मिलती हैं.
कुछ सेकंड्स में खुलने वाली छत
इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी इलेक्ट्रिक फैब्रिक रूफ है. यह 30 kmph तक की रफ्तार पर भी काम कर सकती है. छत को पूरी तरह खोलने या बंद करने में करीब 15 से 18 सेकंड का समय लगता है. MINI ने इसमें ‘सनरूफ मोड’ भी दिया है, जिसमें छत को थोड़ा पीछे खिसकाया जा सकता है.
बूट स्पेस और डाइमेंशन
MINI Cooper S Convertible में 215 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो छत खोलने पर घटकर 160 लीटर रह जाता है. इसके साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,879mm, चौड़ाई 1,744mm और ऊंचाई 1,431mm है. वहीं, इसका व्हीलबेस 2,495mm का है.

इंजन, पावर और स्पीड
इस कन्वर्टिबल में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और फ्रंट व्हील्स को ड्राइव देता है. कार 0 से 100 kmph की रफ्तार सिर्फ 6.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 237 kmph है.
MINI Cooper S Convertible उन लोगों के लिए है जो भीड़ से अलग, स्टाइलिश और परफॉर्मेंस से भरपूर कार चाहते हैं. ओपन-रूफ ड्राइविंग का शौक रखने वालों के लिए यह कार लग्जरी के साथ एक्साइटमेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करती है.
ये भी पढ़ें- Kia Seltos 2026 की बुकिंग शुरू, जानें कैसे ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकते हैं बुक, कब मिलेगी डिलीवरी?










