Mini Cooper Electric: ब्रिटेन की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी BMW के स्वामित्व वाली Mini अपने कूपर का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार चार्ज करने में यह कार 300 से 400 km तक चलेगी।
40.7 kWh और 54.2 kWh दो बैटरी पैक का विकल्प
जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे दो ट्रिम में पेश कर सकती है। थ्री-डोर हैचबैक बॉडी स्टाइल की इस कार में सिंगल फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है। यह मोटर 181 hp की पावर क्षमता देगी। इस कार में 40.7 kWh और 54.2 kWh दो बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा।
40 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत
फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। फिलहाल से मिनी कूपर बाजार में मिली है वह 1998 cc पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह कार 189 bhp की पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। 235 kmph इसकी टॉप स्पीड है और यह शुरूआती कीमत 40 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।